चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में होटल बिल रिकवरी का अजब गजब मामला सामने आया है. गेस्ट बिना बिल दिए ही होटल से चला गया था, जिसके बाद होटल प्रबंधन ने गेस्ट की गाड़ियां जब्त कर ली थी. अब इन गाड़ियों की नीलामी के जरिये होटल अपना पैसा वसूल करेगी.
बताया गया है कि दो गेस्ट गाड़ियों में चंडीगढ़ के होटल शिवालिक (Hotel Shivalik Chandigarh) पहुंचे. यहां पर खूब मौज मस्ती की और छह महीने तक डेरा डाले रखा. लेकिन बिल देने की बारी आई तो रफ्फूचक्कर हो गए. बाद में होटल ने गाड़ियां जब्त कर ली और अब सेक्टर-17 स्थित यह फाइव स्टार होटल वेलेटाइंन डे यानी 14 फरवरी के दिन दोनों कारों को नीलाम करेगा.
दरअसल, होटल प्रबंधन ने कोर्ट में अर्जी दी थी. अब कोर्ट की मंजूरी के बाद गाड़ियां नीलाम की जा रही हैं. जिन कारों की नीलामी होगी, उनमें ऑडी क्यू-3 और शेवरले क्रूज शामिल है. 2 गेस्ट का 6 महीने का करीब 19 लाख रुपये बिल बना था.
रिजर्व प्राइज 10 लाख और 1.5 लाख रखा
यह दोनों गाड़ियां पंजाब नंबर की हैं. ऑडी का रिजर्व प्राइज 10 लाख रुपये और शेवरले गाड़ी का रिजर्व प्राइज डेढ़ लाख रुपये रखा गया है. शिवालिक होटल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गेस्ट ने 18.96 लाख रुपए का बिल नहीं चुकाया था. बता दें कि चंडीगढ़ टूरिज्म के अंडर सिटको का यह होटल है और पैसा निकलवाने के लिए होटल ने कोर्ट का रुख किया था.