
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) बड़ागांव स्थित वंडर वेली आईटीआई में स्टार्टअप, मेक इन इंडिया व स्वयंरोजगार के बारे में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें एसके सिंघल एलजीएम करनाल, सतपाल असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई, राकेश वैद्य असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई भारत सरकार, मोहन कुमार एलईओडीआईसी करनाल व अभिमन्यु मलिक डीडीएम नाबार्ड। संस्थान के प्रिंसिपल हरज्ञान सिंह दलाल ने अधिकारियों का धन्यावाद किया। उन्होंने अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की सभी स्कीमों के बारे में बताया एवं रोजगार के बारे में भी विस्तार से समझाया गया तथा सभी ने विश्वास दिलाया कि ट्रेनिंग समाप्त होने पर यदि कोई विद्यार्थी अपनी यूनिट लगाना चाहता है। तो उसे पूरी सहायता प्रदान की जाएगी। अभिमन्यु मालिक डीडीएम नाबार्ड द्वारा कृषि से संबंधित जानकारियां दी गई। जिसमें विद्यार्थी अपना रोजगार जैसे डेरी फार्म, वेल्डिंग, पशुपालन, बागवानी आदि का कार्य कर सकते हैं। इसमें लोन पर 15 से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। वर्कशॉप के अंत में एसके सिंघल एलडीएम करनाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बैंक की स्कीम एजुकेशन लोन मुद्रा लोन किसी भी स्कीम के तहत लोन बैंक अकाउंट खोलने के बारे में वह एटीएम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक अकाउंट खोलने के बाद एटीएम आवश्यक लेना चाहिए। क्योंकि उस पर एक लाख का इंश्योरेंस उपलब्ध होता है। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने सभी अधिकारियों का संस्थान में पधारने पर स्वागत व धन्यवाद किया। इस मौके पर राजेश कुमार, गु्रप इंचार्ज मदन सिंह, राजू, मनीष कुमार, अशोक कुमार व अंबर गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।