
चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर सीमावर्ती यमुनानगर जिला हाई अलर्ट पर है। इसी बीच शुक्रवार को दीनबंधु सर छोटूराम थर्मल प्लांट में मशीनरी ठीक करने पहुंचे चीन के इंजीनियर को कोरोना के संदेह में स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल ले आई। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में खास निगरानी में रखा गया और डॉ. वागीश गुटेन के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने इंजीनियर की जांच की। स्क्रीनिंग के बाद उसे थर्मल प्लांट भेजा गया। वह स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में रहेगा। जब तक यह चीनी इंजीनियर यहां रहेंगे, तब तक इसकी स्क्रीनिंग लगातार की जायेगी। इससे पूर्व भी एयरपोर्ट पर भी इस इंजीनियर की स्क्रीनिंग की गई। यहां पर थर्मल प्लांट में चीन से इंजीनियरों की टीम टरबाइन मशीनरी की मेंटिनेंस के लिए आती रहती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहले ही थर्मल के अधिकारियों को बताया गया था कि कोई भी इंजीनियर पहुंचे तो इसकी सूचना जरूर दें।
उद्योगों को अलर्ट किया :-
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने जिला मुख्यालयों को एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए हैं कि चीन से आने वाले लोगों पर निगरानी रखें। अगर उसमें लक्षण दिखते हैं तो सैंपल लेकर पुणे लैब भेजे जाएं। यदि कोई व्यक्ति चीन से प्रदेश के किसी जिले में आता है तो उस पर निगरानी रखें। अगर उसमें लक्षण दिखते हैं तो इसकी सूचना सिविल सर्जन कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग निदेशालय को देनी होगी।