कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, अस्पताल में बनाया गया स्पेशल कक्ष

जींद: चीन में फैले कोरोना वायरस  को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सर्तक हो गया है. इसके लिए जिला जींद मुख्यालय के नागरिक अस्पताल में एक विशेष कमरा बनाया गया है और तमाम स्वाथ्य सुविधाएं यहां पर दी गई हैं. कार्यवाहक पीएमओं डॉक्टर गोपाल गोयल ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस का कोई रोगी सामने नही आया है, लेकिन जींद जिला के कुछ बच्चे चीन में पढ़ने के लिए गए हुए हैं. इसके लिए जींद के नागरिक अस्पताल में विशेष कमरा बनाया गया है ताकि कोरोना वायरस का कोई रोगी यदि यहां पर आता है तो उसका उपचार किया जा सके इसके लिए एक विशेष कमरा बनाया गया है और एक विशेष किट भी यहां पर रखी गई है.

डॉक्टर ने लोगों से की अपील कहा- डाउट होते ही अस्पताल में करें संपर्क

डॉक्टर गोपाल गोयल ने आमजन से कहा कि वें गुनगुने पानी का अत्याधिक सेवन करें गले को सूखने न दें और नाक बहने, बुखार होने तथा सिर में दर्द होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में जांच करवाएं. उन्होंने बताया कि यह वायरस चीन के मुहान प्रांत से फैला है और इस पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सर्तक हैं.

कोरोना वायरस को लेकर जींद स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

डॉक्टर गोपाल गोयल ने कहा कि जींद के नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर जींद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने ओपीडी के समय सभी डॉक्टर्स को मास्क पहनकर इलाज करने के आदेश दिए हैं. वहीं विभाग ने अस्पताल में स्पेशल आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया है, जिसमें डॉक्टर और स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है

Advertisement