करनाल SP सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा स्कूल बसों का निरीक्षण, बस चालकों को यातायात नियमों से करवाया अवगत !

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर (सिमरजीत कौर) स्कूल  बस चालकों की जिम्मेवारी है सबसे अधिक वे लेकर चलते हैं देश का भविष्य 14 जनवरी,2020 करनाल पुलिस द्वारा दिनांक 11/02/2020 से दिनांक 17/02/2020 तक 31वा राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 14.01.2020 को 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर -04 करनाल में करनाल ब्लाक के सभी स्कुलों की करीब 300 बसों का निरीक्षण किया गया। जिनमें जी.पी.एस. सिस्टम, स्पीड कंट्रोलर , सी.सी.टी.वी. कैमरे, फस्ट ऐड बाक्स और अन्य सभी प्रकार की चैकिंग स्कूल  बसों में की गई। जिनमें पहले स्थान पर रही प्रताप पब्लिक स्कूल करनाल की बसें, दूसरा स्थान हासिल किया है बाबा रामदास विघापीठ और तीसरे स्थान पर टैगोर पब्लिक स्कूल करनाल की बसें रही। पुलिस कप्तान द्वारा उपरोक्त तीनों श्रेणीयों में शामिल होने वाली बसों के स्टाफ को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 एस.पी. साहब ने सभी बस चालकों और परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पहले और दूसरे विश्वयुद्ध में भी इतनी जाने नहीं गई थी, जितनी प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओ में जा रही हैं। पूरे विश्व में प्रतिवर्ष करीब 13 से 14 लाख व्यक्ति अपनी किमती जानें हादसों में गवा रहे हैं, जिनमें से करीब 10 प्रतिशत जानें सिर्फ भारत के लोगों ने गवाई हैं। उन्होनें कहा कि आए दिन सड़कों पर होने वाले हादसों में जो जानें जा रही है, उसका खामियाजा न जाने कितने परिवारों को जीवन भर भुगतान पड़ता है। श्री भौरिया ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं है, अपितु इसके माध्यम से सड़क दूर्घटनाओं में कमी लाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

 

पुलिस कप्तान ने कहा कि यहां पर स्कूल बस चालकों का कर्तव्य तो ओर भी अधिक बढ़ जाता है। उनके लिए तो ट्रैफिक नियमों की पालना करना अति अवाशक है, क्योंकि उनके पास हमारे देश के भविष्य नन्हें बच्चों को घर से लेकर स्कूल और स्कूल  से लेकर घर सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होंनें कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह से अलग भी जिला पुलिस की टीमें निरंतर शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को यातायात प्रति जागरूक करती हैं।

 इस मौके पर उनके साथ टैगोर बाल निकेतन पब्लिक स्कूल सै0-06 करनाल के प्रिंसिपल डा. राजन लांबा, प्रबंधक थाना शहर करनाल निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह, आर.टी.ओ. करनाल श्री जोगिन्द्र ढुल व सै0-04 चैंकी प्रभारी ए.एस.आई. अनिल कुमार और सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्य भी मौजुद रहे।

Advertisement