एसपी हिसार ने किया ऐसा इंतजाम, पुलिस कर्मियों को आसानी से मिलेगा सरकारी खर्च का पैसा, पढ़ें ये पूरी खबर

हिसार: पुलिस कर्मियों को अब किसी मामले में रेड पर जाने, दूसरे राज्यों में जांच के लिए जाने या गिरफ्तार आरोपितों को अस्पताल और अदालत में लाने ले जाने पर होने वाले खर्चों का आसानी से भुगतान हो पाएगा। एसपी गंगाराम पूनिया ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब पुलिसकर्मी सरकारी कार्य में अपनी जेब से होने वाले खर्च को आसानी से वापस ले पाएंगे।

इससे पहले ऐसा नहीं था क्योकि पहले पुलिस कर्मियों के विभिन्न कार्यों में किए गए खर्च के बिल ही पास नहीं हो पाते थे। लेकिन, अब पुलिस कर्मी बिल बनाकर हेड अकाउंटेट को भेजेंगे। जिसके बाद विभिन्न कार्यों में उनकी जेब से खर्च हुई राशि का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।

फोटोस्टेट और स्टेशनरी के लिए निर्धारित की दुकानें

एसपी ने प्रत्येक थाने के अंतर्गत एक दुकान निर्धारित कर दी गई है। जिसमें स्टेशनरी और फोटोस्टेट पर होने वाले खर्च का भुगतान सीधे दुकानदार को ही कर दिया जाएगा। इसके लिए अब पुलिसकर्मियों को बिल बनाकर नहीं भेजने पड़ेंगे। प्रत्येक थाना के अंतर्गत एक-एक फोटोस्टेट और अन्य स्टेशनरी की दुकानें निर्धारित कर दी गई हैं। जहां पर विभिन्न मामलों में पुलिसकर्मी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवा पाएंगे।

अब दुकानदार प्रत्येक बिल को नोट करके खुद ही अपने स्तर पर पुलिस विभाग को बिल भेज पाएंगे और सीधे दुकानदार को बिल का भुगतान कर दिया जाएगा। कई बार पुलिस कर्मियों को किसी मामले में अदालत में चालान पेश करने के दौरान 70 से 80 पेज या इनसे भी अधिक पेज की फाइल बनवानी पड़ती है। पहले पुलिसकर्मी अपनी जेब से यह खर्च दुकानदार को अदा करते थे।

पुलिस थानों में जनरेटर की सुविधा भी करवाई गई उपलब्ध

एसपी ने हिसार के पुलिस थानों में पिछले काफी समय से बंद पड़े जनरेटर भी शुरू करवाए हैं। करीब सभी थानों में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन इनका उपयोग नहीं हो पा रहा था। वहीं, पुलिस कर्मियों के सरकारी वाहनों को भी दुरुस्त करवाया गया है।

हिसार एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि पुलिस कर्मियों के सरकारी कार्यो में खर्च होने वाली राशि का भुगतान उन्हें आसानी से मिल पाएगा। साथ ही थानों के अंतर्गत स्टेशनरी संबंधी कार्यो के लिए दुकानें निर्धारित की गई है।

Advertisement