सोनाली फोगाट के भाई ने उठाया बड़ा सवाल, चंडीगढ़ का बोलकर गोवा कैसे पहुंची बहन, नहीं थी कोई शूटिंग

फतेहाबाद: मशहूर अभिनेत्री एवं बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट के गोवा में मौत की खबर ने सबको एक बार सकते में डाल दिया था। लेकिन हरियाणा के हिसार से हजारों किलोमीटर दूर गोवा में हुई सोनाली की मौत ने लोगों के मन में सवाल खड़े किए थे कि आखिर सोनाली गोवा कब और कैसे पहुंची। शुरुआती तौर पर ये बताया गया था कि वो किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गोवा आई हुई थी। लेकिन अब मृतका सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने ही सोनाली फोगाट के गोवा में होने पर सवाल खड़े किए हैं।

 दैनिक जागरण से बातचीत व गोवा पुलिस को दी गई शिकायत में रिंकू ने बताया है कि सोनाली फोगाट ने उसे कुछ दिन चंडीगढ़ में रूकने का कार्यक्रम बताया था और चंडीगढ़ में जल्द ही सभी उनसे मिलने जाने वाले भी थे। लेकिन फिर अचानक वो गोवा कैसे पहुंच गई, इसका पता ही नहीं चला। रिंकू के मुताबिक सोनाली के गोवा में होने का पता उन्हें तब चला जब उन्होंने घर पर फोन किया और बहन-बहनोई से बातचीत की।

इतना ही नहीं, रिंकू का ये भी आरोप है कि सोनाली के पीए सुधीर ने उसके भाई वतन को फोन कर सूचना दी थी कि उसकी बहन की शूटिंग के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद फ्लाइट पकडक़र जब रिंकू, अमन पूनियां गोवा में पहुंचे और अपने स्तर पर तहकीकात की तो पता चला कि गोवा में तो सोनाली फोगाट की कोई शूटिंग थी ही नहीं। ऐसे में किस शूटिंग की बात सुधीर ने कही थी।

रिंकू ढाका ने ये भी बताया है कि होटल में तीन कमरे बुक करवाए गए थे और किसी प्रकार के कार्यक्रम की कोई औपचारिक सूचना सुधीर-सुखविंदर के पास नहीं है। ऐसे में किस लिए अचानक सोनाली को चंडीगढ़ की बजाए गोवा में ले आया गया। इसकी जांच की आवश्यकता है। रिंकू ढाका ने ये भी कहा कि उनके परिवार को सुधीर व सुखविंदर पर शक इसलिए है क्योंकि खुद सोनाली फोगाट ने मौत से एक दिन पहले परिजनों को इस बारे में आगाह किया था कि सुधीर व सुखविंदर उसके साथ कुछ गलत भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, रिंकू ने फरवरी 2021 में सोनाली फोगाट के निवास पर हुई चोरी का आरोप भी सुधीर व सुखविंदर पर लगाया है।

Advertisement