
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(आकर्षण उप्पल) हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अनुसूचित जाति के आरक्षण 20 प्रतिशत को एस सी -ए, बी वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षण – संस्थानों में दाखिला हेतू 50- 50 प्रतिशत के बराबर हिस्से में बांटने का एक बड़ा साहसिक एवं ऐतिहासिक फैंसला लिया है । मुख्यमंत्री ने अब तक आरक्षण से वंचित रहे एस सी -ए वर्ग के बच्चों को जीवन में न केवल आगे बढ़ने का मौका दिया है बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित रखनें का काम किया है । यह बात संस्था के प्रधान रघुबीर गागट ने सैक्टर -9 वाल्मीकि भवन में आयोजित एक बैंठक में कही ।उन्होंने कहा कि जल्द ही करनाल में राज्य स्तरीय प्रोग्राम करके मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया जाएगा। इस मौके पर भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ करनाल के सदस्य ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोटि – कोटि धन्यवाद किया और एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी मनाई ।
उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 16 जून 2019 को जीन्द में संत कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में ये वायदा किया था कि यदि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनती है तो अनुसूचित जाति के 20 प्रतिशत आरक्षण को बराबर – बराबर हिस्से में बांटकर वंचित रहे एस सी -ए वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा में आरक्षण का प्रावधान करेगे ।
उन्होनें कहा कि हरियाणा के बहादुर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने वायदे को निभाया। ये आभार हम जीवनभर कभी नही भुला पाएंगे और भविष्य में भी मुख्यमंत्री जी को वाल्मीकि समाज सहित एस सी ए वर्ग के लोग भरपूर सहयोग देगें । इस अवसर पर सूबेदार जयराज, जयपाल चनालिया, संजय माडल टाउन, विशाल चनालिया, जगदीश लोहट,मनोज शामगढ,राजेश वैद, सुभाष बुम्बक, रोशन लाल सामरा, रामफल सौदा, एडवोकेट सुभाष चंद्र, श्याम सुंदर, सुनील बुम्बक सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।