
इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) 71वें गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों की शुरूआत इस बार अलग अंदाज में होगी। सबसे पहले सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रमों का आगाज होगा और केवल करनाल में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इसी प्रकार सूर्य नमस्कार के साथ ही गणतंत्र दिवस के सास्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। यह जानकारी योग परिषद के चेयरमैन जयदीप आर्य ने दी। वे वीरवार को स्थानीय अनाज मंडी में स्वामी अमरदेव पब्लिक स्कूल गोंदर द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति का अवलोकन कर रहे थे। इस मौके पर योग परिषद के सदस्य दिनेश गुलाटी, पतंजलि योग समिति से राव सूर्यदेव, केहर सिंह चौपड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी, सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना समन्वयक सपना जैन, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक डीपीई संगीता, डीपीई बलवंत सिंह, राकेश राठौर, डीपीई कमल शर्मा, डीपीई रोशन लाल, विवेकानंद उच्च विद्यालय से डीपीई अमित शर्मा सहित सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज तथा भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
इस अवसर पर योग परिषद के चेयरमैन जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस पर सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि सूर्य नमस्कार मन शांत करता है और एकाग्रता को बढ़ाता है। इसके नियमित अभ्यास से शरीर में शक्ति और ओज की वृद्धि होती है। मांसपेशियों के लिए भी यह सबसे अच्छा व्याम है और हमारे भविष्य के खिलाडिय़ों के मेरूदण्ड और अंगों के लचीलेपन को बढ़ाता है। सूर्य नमस्कार हम इसलिए भी करते है कि सूर्य के बिना पृथ्वी पर जीवन सम्भव नहीं है। सूर्य नमस्कार, सूर्य के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने की प्राचीन विधि भी है।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति के बाद नीलोखेड़ी गुरूकुल द्वारा मलखम, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी दिव्यांग केन्द्र, ओपीएस विद्या मंदिर, माँट फोर्ट पब्लिक स्कूल की टीमे सांस्कृतिक प्रस्तुति देगी तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड व मॉडल टाऊन तथा टैगोर बाल निकेतन स्कूल हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करती प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के कार्यक्रम में पीटी शो प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। वीरवार को नई अनाज मंडी में लगभग 3000 बच्चों ने पीटी शो का जमकर अभ्यास किया और सांस्कृतिक टीमों ने भी अपनी प्रस्तुति को निखारने के लिए कड़ी मेहनत की तथा उनके इस अभ्यास का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने किया।
इस मौके पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड़ की सभी टुकडिय़ों ने भी रिहर्सल की जिसका मार्गदर्शन डीएसपी राजीव कुमार ने किया। उन्होंने परेड के प्रदर्शन को बेहतर करने और परेड से संबंधित सभी कमांड के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
24 जनवरी शुक्रवार को अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन, उपायुक्त निशांत कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया की उपस्थिति में सभी प्रतिभागी पूर्ण वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण से लेकर अन्य कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे। इनमें से मुख्यातिथि का भाषण, ईनामात व झांकियों का प्रदर्शन 26 को ही सम्पन्न होंगे। बता दें कि 71वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह नई अनाज मंडी में ही होगा। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रात: ठीक 9 बजकर 58 मिनट पर बतौर मुख्यातिथि समारोह में पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह में पहुंचने से पहले मुख्यातिथि स्थानीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों का स्मरण कर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे