
गांव उड़ाना के युवा सरपंच ने की अनोखी पहल…
ग्रामीणों को वितरित किए परिजनों द्वारा बनाए मिट्टी के दीये
झुग्गी-झोपड़ियों में बांटने के लिए सांसद नायब सैणी को भी किए भेंट
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल, 5 अप्रैल। जिले के गांव उड़ाना के युवा सरंपच ने कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील के बाद एक दिन पहले न केवल गांव के लोगों को मिट्टी के दीये वितरित किए, बल्कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बांटने के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैणी को भी मिट्टी के दीये भेंट किए। सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने दीये बांटकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बताते हुए रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील भी की, ताकि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों का पालन करते हुए कोरोना जैसे अंधकार को मिटाने के लिए उजाला कर सकें।
आपको बता दें कि सरपंच सुरेंद्र उड़ाना कुम्हार जाति से संबध रखते है, कुम्हार जाति के लोगों का व्यवसाय और कला भी मिट़्टी के बर्तन व दीये बनाना ही है। सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने बताया कि उनके कुणबे में रिश्तेदार समेत उनके परिजन भी अपनी कला को निखारते हुए बनाने अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे में उनके रिश्तेदारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये उन्होंने अपने निजी खर्च की राशि से जरूरतमंद लोगों को वितरित किए। सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश मिले कि घर-घर में दीप जगाने हैं, तो उन्होंने फिर से अनोखी पहल करते हुए अपने गांव उड़ाना में लोगों एंव जरूरतमंदों को वितरित करने शुरू कर दिए।सरपंच होने के नाते उन्होंने अपने निजी खर्च से मिट्टी के दीये खरीदकर सबसे पहले अपने गांव के जरूरतमंद लोगों को दिए। सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने बताया कि दीये झुग्गी झोपड़ियों में वितरित करने में उनके सहयोगी पंच राजिंद्र शांडिल्य, अनिल प्रजापति, बलविंद्र, बिंदू, जगदीप ने काफी मदद की है। काबिलेगौर है कि इससे पहले भी गांव के लोगों को घर पर ही मास्क बनाकर वितरित किए गए हैं। गांव उड़ाना को पूरी तरह सैनेटाईजर भी किया गया है, ताकि गांव में कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
बाक्स
सांसद नायब सैणी ने की सराहना :- सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने जरूरतमंद लोगों को दीये वितरित किए, बल्कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए भी कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैणी को भी भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद नायब सैणी ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देशहित में यह एक सराहनीय कदम है। सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना जैसे संक्रमण से बचाव के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं। उनकी 5 अप्रैल की रात 9 बजे की अपील भी देशहित के लिए एक अच्छा कदम है।