
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 27 मार्च, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कारगर उपाय है।
डीसी ने बताया कि जिले की सभी मुख्य सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इन सब्जी मंडियों में जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत थोक सब्जी विक्रेताओं को ही सब्जी बेचने के लिए अनुमति दी गई है तथा जिनसे अधिकृत सब्जी विक्रेता ही सब्जी खरीद रहे है, जो आमजन को उनके घर तक सब्जी पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग में एक मीटर या तीन फीट की दूरी बनाए रखे, जितनी दूरी हम बनाएंगे,उतना ही हम कोरोना वायरस से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी पर पूरी गहनता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वे जिला प्रशासन का सहयोग करें, घर में रहे, धैर्य और संयम बनाए रखे। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है, जो यह सुनिश्चित कर रहे है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले तथा हर व्यक्ति को अधिकृत वालंटियर द्वारा जरूरत का सामान उनके घर पर ही मिले।