बिना पासवर्ड डाले Unlock हो जाएगा स्मार्टफोन, बस करना होगा यह छोटा सा काम

स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन में लोग अपना पर्सनल डेटा जैसे फोटोज, वीडियोज और जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी स्टोर कर रखते हैं। आजकल बैंक संबंधी काम भी मोबाइल से होने लगे हैं।

ऐसे में लोग अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल में लॉक लगाकर रखते हैं। हालांकि कई बार लोग पासकोड भूल जाते हैं। ऐसे में उनका पूरा डेटा खराब भी हो सकता है। क्योंकि एक बार पासकोड भूलने के बाद उसे रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है।लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने फोन को बिना पासवर्ड डालें अनलॉक कर सकते हैं। लेकिन यह तरीका आपको पिन या पासवर्ड सेट करने से पहले करना होगा।

स्मार्ट लॉक

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्मार्ट लॉक नाम से एक फीचर आता है, जो आपको कुछ स्पेसिफिक कंडीशन्स में लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी को बायपास करने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में पर जाकर सिक्योरिटी पर जाना होगा। इसके बाद Smart lock पर जाना होगा। यह आपके फोन लॉक को याद रखेगा। हालांकि, यह काम आपको पिन सेट करने से पहले करना होगा।

ऑन-बॉडी डिटेक्शन

स्मार्ट लॉक में जाने पर आपको अपने स्मार्टफोन के लॉक को बिना पासवर्ड अनलॉक करने के लिए 5 विकल्प दिए जाएंगे जिसमें ऑन-बॉडी डिटेक्शन भी होगा। इसमें फोन सेंस कर लेगा कि आपने फोन को अपने हाथ में लिया हुआ है या नहीं। अगर फोन आपके हाथ या पॉकेट में होगा तो वह अपने आप ही अनलॉक हो जाएगा।

ट्रस्टेड प्लेस

दूसरा विकल्प आपको Trusted places मिलेगा। इसमें आप किसी ऐसी लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं, जहां पर जाकर आपका फोन अपने आप अनलॉक हो जाए।

 ट्रस्टेड डिवाइस

इसमें तीसरा विकल्प Trusted devices का है। इसमें किसी भरोसेमंद फिटनेस ट्रैकर या कार जैसी अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट होने पर आपका स्मार्टफोन अपने आप ही अनलॉक हो जाएगा।

ट्रस्टेड फेस

Trusted face में फोन को अनलॉक करने के लिए फेशियल रिक्गनीशन का इस्तेमाल करना होता है

वॉइस मैच

आप अपनी आवाज के जरिए भी अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं। Voice match में आपका फोन आपकी आवाज पहचान लेगा और फोन अनलॉक कर देगा। इस फीचर को Android 8 Oreo के बाद बंद कर दिया गया था लेकिन पुरानी डिवाइसेज पर ये आज भी काम करता है।

Advertisement