
करनाल : स्वाते किक बॉक्सिंग में करनाल के भाई-बहन की जोड़ी ने श्रीलंका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गोल्ड मैडल जीता. श्रीलंका ओपन स्वाते चैंपियनशिप में देवांश और भव्या ने श्रीलंका के खिलाडिय़ों को फाइनल में हराकर भारत की जीत का परचम लहराया। भाई-बहन की इस उपलब्धि से करनाल के खिलाडिय़ों में जश्न का माहौल बना हुआ है.
खिलाडिय़ों के पिता अधिवक्ता राजेश भारद्वाज ने कहा कि यह पूरे करनाल और देश के लिए गर्व की बात है कि उनके बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत पाई है। राजेश भारद्वाज ने बताया कि देवांश और भव्या को आगे ले जाने में आदर्श स्कूल व जिला बार एसोसिएशन ने स्पॉन्सरशिप के तौर पर आने-जाने के लिए टिकटों का खर्चे उठाने में सहयोग किया। भव्या और देवांश को बैस्ट फाइटर का अवार्ड भी मिला।