शर्मनाक हरकत! हरियाणा में प्रोफेसर ने महिला प्रोफेसर को कमरे में बंद कर बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध, दर्ज हुई FIR

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर क्षेत्र के एक कालेज की एक्सटेंशन लेक्चरर ने उसके कालेज के ही एक प्रोफेसर पर कमरे में बंद कर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो कालेज में नौकरी नहीं कर पाएगी. मामले में पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है.

शिकायत में बताया कि वह कालेज में हिंदी विषय की एक्सटेंशन लेक्चरर है. तीन अक्टूबर 2017 से कालेज में कार्यरत है. 24 जनवरी को कालेज में परीक्षाओं के दौरान वह शाम की ड्यूटी पर थी. परीक्षा का समय दो से पांच बजे तक था. जब वह परीक्षा के बाद आंसरशीट जमा करवाने लगी तो वहां भूगोल विषय के प्रोफेसर अशोक बैनीवाल बायोमीट्रिक हाजिरी की मशीन के पास खड़े थे.

वहां, प्रोफेसर ने कहा कि उन्हें उससे ड्यूटी से संबंधित कुछ बात करनी है. वह कमरा नंबर 48 में चले. जब वह वहां गई तो उन्होंने उसे अकेला देखकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. जब उसने इसका विरोध किया तो बोले कि अगर उसे नौकरी करनी है तो जो वह कहेगा, उसे करना पड़ेगा.

महिला का आरोप है कि वहां पर आरोपी प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. वह वहां से मुश्किल से निकली. आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी. उसे बार-बार अकेले में मिलने के लिए बुलाया और धमकाया जा रहा था कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसे कालेज में नौकरी नहीं करने देंगे। पीड़िता ने बताया कि वह इस वारदात से मानसिक रूप से परेशान हो गई है. वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement