40 लाख का कर्ज उतारने के लिए रिश्तेदार के यहां डलवाई डकैती, बाद में ऐसा हुआ खुलासा

आगरा. आगरा पुलिस इस समय फुल फॉर्म में चल रही है. आगरा पुलिस ने एसओजी कमिश्नरेट और सर्विलांस की सहायता से महज 48 घंटे के अंदर डकैती का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट का सारा सामान भी बरामद किया है.

दरअसल, बीते दिनों थाना ताजगंज में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें एक घर के अंदर डकैती की घटना की वारदात का जिक्र किया गया था. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई थी. इस वारदात में शामिल 9 बदमाशों में से पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जिस व्यक्ति के यहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. उसके लिए उसी के रिश्तेदार ने यह करने को कहा था. लगभग 40 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर रिश्तेदार ने यह वारदात को अंजाम करवाया था.

बदमाशों ने पहले घर के बाहर क्रिकेट मैच खेलने के बहाने हमने रेकी की थी. हमें बताया गया था कि घर में एक बक्सा है, उसमे 40 लाख रुपए रखे है. उस बक्से को लेकर आना है. इस वारदात में बदमाश एक बक्से को मोटर साइकिल पर ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था. पुलिस ने एक बक्सा और दो मोटर साइकिल भी बरामद की है. इस टीम ने थाना ताजगंज पुलिस के साथ एसओजी कमिश्नरेट सर्विलांस किं टीम भी साथ रही. डीसीपी सिटी के द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया गया है.

अन्य बदमाशों को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार

इस मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोटर साइकिल, एक लोहे का बक्सा भी बरामद किया है. बक्से में जो 40 लाख रुपए होने की बात कही थी, वह गलत है. बक्से में कोई पैसे नहीं थे. इनके पास से लगभग 4500 रुपए नगद बरामद हुए है. दो अन्य बदमाश अभी भी फरार है. उनको भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया.

Advertisement