परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से सनसनी

रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में सोमवार रात एक दंपती और उनकी मासूम बेटी की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। तीनों के शव घर के अंदर पाए गए। घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। घटना कब और कैसे हुई, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है।

पुलिस आलाधिकारी और स्थानीय पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है। बभनपुर गांव निवासी शिव कुमार (30), पत्नी मोनी (27) और तीन वर्षीय बेटी अवनी के साथ रहता था। शिवकुमार मोबाइल की दुकान चलाकर घर का भरण पोषण करता था।

सोमवार रात पूरे दुबेन गांव का सोनू दूध लेकर शिवकुमार के घर पहुंचा। उसने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान उसे अंदर से कुछ जलने की महक आई। इस पर उसने गांव के आसपास के लोगों को आवाज लगाई। भीड़ एकत्र होने पर घर के अंदर देखा तो मां मोनी और अवनी की लाश पड़ी थी। कुछ देर बाद पति की लाश भी जली हालत में मिली।

सीओ सलोन राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दंपती और उनकी बेटी के शव घर के अंदर जली हालत में मिले हैं। अब तीनों को जलाकर मारा गया या फिर उन्होंने किसी वजह से आत्महत्या कर ली, इसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने में लगी है। अभी यह कहना मुश्किल है कि घटना कब और कैसे हुई।

हत्या और आत्महत्या में उलझी है गुत्थी – एसपी स्वप्निल ममगाई का कहना है कि तीन लोगों की मौत का मामला बड़ा पेंचीदा है। घटनास्थल पर खून मिला है। तीनों शव पूरी तरह जले हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी और बेटी को मार डाला और फिर खुद आत्महत्या कर ली। यह भी हो सकता है कि तीनों ने आत्म हत्या कर ली हो। घटना की पड़ताल किसी भी तरफ जा सकती है।

Advertisement