
आज के समय में लोग चंद पैसो के लिए लोगो की जान तक ले लेते है। दरअसल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादे कि एक युवक ने दूसरे युवक की चंद पैसो के लिए मौत के घाट उतार दिया। बतादें कि दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रेम नगर में एक शख्स हत्या करने के बाद लाश को स्कूटर पर लेकर घूमता रहा। सड़कों के चक्कर लगाने के बाद लाश को रोहिणी के एक इलाके में खाली प्लॉट में जाकर फेंक दिया।
दरअसल वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंकित ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्लानिंग की। रवि की लाथ को बोरी में डाला और ठिकाने लगाने के लिए सही जगह तलाशने लगा। तकरीबन 2 किलोमीटर तक वह लाश को लेकर घूमता रहा। कुछ देर घूमने के बाद आरोपी ने मृतक की लाश को खाली प्लॉट में दफना दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी की तस्वीर आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के रोहिणी में उधार के ₹77,000 वापिस ना देने पर की हत्या, लाश को बोरे में डाल स्कूटी पर घूमता रहा और खाली प्लॉट में लाश को फेंक कर फ़रार हो गया। #CCTV की मदद से आरोपी अंकित को किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/Po70snrUgt
— Jitender Sharma (@capt_ivane) December 30, 2020
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रवि है। उसकी हत्या महज 77 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर की गई। अंकित नाम के शख्स ने रवि के सर पर पहले हमला किया और उसके बाद रवि की गला घोंटकर हत्या कर दी।