School Student
School Student: आपने बच्चों को पेट दर्द या सिरदर्द होने पर स्कूल न जाने पर माफी मांगते हुए तो सुना और देखा होगा, लेकिन दिल्ली के इस लड़के ने स्कूल न जाने पर ऐसा बवाल मचाया कि पूरी दिल्ली हैरान रह गई. दिल्ली पुलिस ने एक 14 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है जिसने दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में कक्षाओं से बचने के लिए अपने स्कूल को बम की धमकी दी थी।
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के एक निजी स्कूल में उस समय दहशत फैल गई जब स्कूल प्रशासन को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला. ईस्ट ऑफ कैलाश के समर फील्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने फौरान ही दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना देते हुए स्कूल को खाली करवा दिया. पुलिस भी मौके पर बम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंच गई. बहुत देर तक जांच करने के बाद भी पुलिस को स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया हमें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे शुक्रवार की सुबह चेक किया गया. उन्होंने बताया कि ईमेल की जानकारी होने होने के 10 मिनट के भीतर स्कूल से सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया था.
School Student
यह भी भेजें : शख्स की लगी 3 अरब 20 करोड़ रुपए की लॉटरी, लेकिन नहीं है खुश, बोला- बर्बाद हो गई जिंदगी, जानिए क्यों?
ईमेल में यह भी कहा गया था कि बम दक्षिणी दिल्ली के दो और प्राइवेट स्कूलों में भी रखा गया था. पुलिस ने जांच की तो पाया कि ईमेल भेजने वाला एक पाकिस्तानी जनरल था. ईमेल की सूचना पर साउथ दिल्ली के दो और स्कूलों में जांच की गई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला.
School Student
पुलिस ने यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया और ईमेल कहां से आया तथा किसने भेजा इसकी जांच की गई. जांच की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस स्कूल के ही एक 14 वर्षीय छात्र के पास पहुंच गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़का अगले दिन स्कूल नहीं जाना चाहता था इसलिए उसने एक रिश्तेदार की ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर स्कूल प्रशासन को बम की धमकी भेजी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. लड़के को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के सामने पेश किया गया और उसे किशोर गृह भेज दिया गया है.
बता दें कि इसी साल मई के महीने में दिल्ली और एनसीआर के 150 स्कूलों को भी ऐसा ही ईमेल मिला था. इस सूचना के बाद पूरी दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, यह सूचना भी झूठी निकली थी.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3