बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर किया कुंआ पूजन !

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) जिले के गांव सगगा में आंगनबाड़ी वर्करों की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर कुंआ पूजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों की आंगनबाड़ी वर्करों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। अभियान का नेतृत्व आंगनबाड़ी वर्कर सुदेश ने किया। सभी महिलाओं ने बेटियों को आगे बढ़ने की कामना करते हुए रस्में अदा करते हुए कुंआ पूजन किया। आंगनबाड़ी वर्कर सुदेश ने सरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए बताया कि यदि बेटियों को मौका मिले तो बेटियां आसमान भी छू सकती हैं। यदि बेटियों को ही बेटा समझ लिया जाए तो ये इतिहास में भी नाम दर्ज करवाने में पीछे नही हटेंगी। गांव की महिलाओं ने बेटियों को गर्भ में मत मारों, बेटियां घर की आन-बान-शान है, जहां नारियों की पूजा होती है, वहां भगवान वास करते हैं समेत कई नारों को लेकर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। सुदेश ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी बताया। इस मौके पर आंगनबाड़ी हैल्पर सुधा, ज्योति, संगीता, मोनिका, मंजू, रूकमेश समेत कई महिलाएं मौजूद रही।

Advertisement