सर्वोदय मंडल ने पुण्यातिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को किए पुष्पार्पित !

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) सर्वोदय मंडल की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें सर्वोदय मंडल के प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह चौधरी एवं गऊशाला के संरक्षक अनिल गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुष्पार्पित किए। सर्वोदय मंडल के प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह चौधरी एवं गऊशाला के संरक्षक अनिल गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने विश्व को सत्य एवं अहिंसा का जो मूल मंत्र दिया था वह आज के समय में भी प्रासंगिक है। गांधी जी पूरे विश्व के कल्याण की भावना से ओत-प्रोत थे और अपने हर काम में इस उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते थे। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को गांधी जी के द्वारा बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। इस दौरान गौशाला के संचालक अनिल गुप्ता को रामसिंह चौधरी ने गांधी जी द्वारा लिखी एक किताब भी भेंट की। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान रणदीप चौधरी, जय भारत युवा मंडल के अध्यक्ष रोहित लामसर, उपाध्यक्ष संदीप कटारिया, नरेश कुमार, कर्नाटक से आए किसान सादिक, जोगिन्द सिंह, मनफूल सिंह, नवीन कुमार, रवि चौधरी, अनुज, साहित्यकार जयप्रकाश भारद्वाज, कशमीरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement