संत सिपाही सेवा लहर ने जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में किया सहयोग ।

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) संत सिपाही सेवा लहर हरियाणा पिछले कई वर्षों से धर्मिक सेवाओं के साथ साथ समय समय पर समाज कल्याण के लिए भी बड़चड कर कार्य करते है, जिसमें की गरीब व्यक्ति का इलाज़, गरीब कन्याओं की शादी में मदद व पढ़ाई में मदद इत्यादि। आज संस्था द्वारा अपने मिशन व सिख सिद्धांतो पर चलते जरूरतमंद परिवार की तीन लड़कियों के विवाह में सहयोग किया गया व लड़कियों को जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन उपहार में दी गई । उपरांत ज्ञानी अजमेर सिंह जी द्वारा लड़कियों के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए अरदास की गई ।

इस मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा समाज कल्याण के लिए ओर कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए विचार विमर्श चल रहा है जिसे गुरु साहिब की किरपा से जल्द शुरू किया जाएगा ताकि जरुरतमंद लोगो की ओर बड़चड़ कर सेवा की जा सके । इस मौके पर जज़देव सिंह जरीफा व मंजीत सिंह ने कहा कि उन्हें जरुरतमंद लोगों की सेवा करके मन में शांति का अनुभव होता है । इस मौके पर अर्जुन सिंह, रोहित सिंह ,अशोक सिंह आदि मौजूद थे ।

Advertisement