शहीद जवानों के बच्चों को CBSE देगा ये खास सुविधा

गुरुग्राम : देश के लिए शहीद हुए जवानों और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के परिवारों के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को 2020 में विशेष सुविधाएँ दी है. इन सभी विद्यार्थियों के पास अपना परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प है. साथ ही इन्हें सुविधाएँ दी गई है कि अगर ये विद्यार्थी स्कूल में बोर्ड के लिए होने वाली परीक्षा नहीं दे पाए तो उन्हें आने वाली 2 अप्रैल तक दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा. यहाँ तक की इन विद्यार्थियों को किसी विषय के लिए बाद में भी परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा.

सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होंगी. प्रायोगिक परीक्षाएं हो चुकी हैं। पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में प्रायोगिक और सैद्धांतिक दोनों परीक्षाओं में 33-33 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शहीदों के बच्चों के लिए यह सुविधा पहली बार वर्ष 2019 में शुरू की थी, जब पुलवामा हमले में देश के कई जवान शहीद हो गए थे.

इस घटना के कुछ दिनों बाद ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी थीं। तब बोर्ड ने शहीदों के माता-पिता व बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया था. इस सुविधा को बोर्ड इस साल भी जारी कर रहा है. इस संबंध में बोर्ड ने एक नोटिस भी जारी किया है. इसके अनुसार सीबीएसई ने उक्त सुविधा उन छात्र-छात्राओं को दी है. जिनके अभिभावक आतंक या माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं. बोर्ड की विशेष छूट उन विद्यार्थियों के लिए भी है जिनके अभिभावक भारतीय सेना या पैरा मिलिट्री फोर्सेज में हैं.

Advertisement