हरियाणा में जानी-मानी गायनी डॉक्टर के केस में लूट के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में घर में घुसकर महिला डॉक्टर की हथियार के बल पर लूट और हत्या के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के 15 घंटे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया.

कुरुक्षेत्र के एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि 9 जनवरी को थाना शहर थानेसर पुलिस को दी शिकायत में डाक्टर अतुल अरोडा निवासी सेक्टर-13 हुड्डा ने बताया कि कोठी नम्बर-105 मे ग्राउंड फ्लोर पर उनका क्लीनिक है और इसी मकान के ऊपर रिहायश है. यहां पर माता-पिता और पत्नी वनीता अरोड़ा रहते थे. 9 जनवरी रात को 9.20 बजे वह माता-पिता के कमरे में गया तो उसी समय उसे पत्नी वनीता की चीख सुनाई दी.

वह कमरे से बाहर निकला तो दो लड़कों ने उसके सिर पर पिस्तौल रख दी और उसे धकेलते हुए ड्राइंग रूम मे ले गए और पिस्तौल तानकर उसे बैठा दिया. वह पैसे और जेवर के बारे में पूछने लगे. इस पर उन्होंने अपनी जेब से करीब 01 लाख रुपये निकालकर दे दिए. उसके बाद उसे अपनी पत्नी की कोई आवाज सुनाई नहीं दी.

लड़कों ने की मारपीट

करीब 15 मिनट तक वह नौजवान लड़के उसे मारते रहे और  पैसो के बारे पूछते रहे. उन्होंने मन्दिर और अलमारी में रखे गहनो बारे भी पूछा. उसने किसी तरह अपने आप को बचाकर अपने माता-पिता के कमरे में घुसकर अन्दर की कुन्डी बन्द कर ली. आरोपियों ने घर के फोन और इन्टरकाम की तार तोड़ दी थी. उन्होंने पीछे के दरवाजे से निकलकर साथ लगते स्कूल में छलांग लगा दी. पडोसियों को सबकुछ बताया तथा पडोसियों ने पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया. पुलिस के साथ ऊपर जाकर देखा तो उनकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी 

तथा उसके घर में रखे गहने गायब मिले. उनकी माता के पहने हुए सोने के गहने भी आरोपी लेकर भाग गए. इस पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच थाना प्रभारी शहर थानेसर उप निरीक्षक सतीश कुमार को सौंपी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल की देखरेख में अपराध अन्वेषण शाखा-2, थाना प्रभारी शहर थानेसर की एक एसआईटी का गठन कर जांच एसआईटी को सौंपी थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चार आरोपी कैथल और एक आरोपी जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उन्होने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि आरोपियों से लूटा गया कैश व गहने बरामद किए जा सकें. आरोपियों के कब्जे से 4 देसी कट्टे, 315 बोर और  01 देसी पिस्टल बरामद की गई.

पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध शाखा टीम जब पिहोवा से ढाण्ड रोड पर आरोपियों का पीछा कर रही थी तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस की टीम ने आरोपियों पर फायर किए तो एक आरोपी की टांग में गोली लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईटी ने लगन और मेहनत से काम किया है. एसआईटी मे शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक टीम की तरह काम करते हुए चंद ही घंटों में हत्या और लूट के मामले को सुलझाया है. जांच टीम को प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement