
सिरसा: हरियाणा रोडवेज में नई किलोमीटर स्कीम के तहत अब सिरसा में भी आधुनिक सुविधाओं से लैस बसे दौड़ेगी. अब सिरसा रोडवेज डिपो को भी किलोमीटर स्कीम के तहत 5 बसें मिली हैं, जिनमें से 4 बसों को रूट पर भेजा जा चुका है और पांचवी बस अगले दो दिनों में अपने रूट पर दौड़ेगी. इन बसों में सुरक्षा के लिए जीपीएस सिस्टम व CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इन बसों को 26 रुपए 92 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाया जाएगा. इन बसों में ड्राइवर ऑपरेटर का होगा और कंडक्टर रोडवेज विभाग से होगा.सिरसा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक के. आर. कौशल ने बताया कि अभी पांच बसें किलोमीटर स्कीम के तहत सिरसा डिपो को मिली है और जल्द ही 17 और बसों को सिरसा डिपो को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन बसों में सभी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जायेगा . इन बसों में सुरक्षा के लिए जीपीएस सिस्टम व कैमरे भी लगाए हैं.
किलोमीटर स्कीम के तहत चलेंगी ये बसें
उन्होंने बताया कि इन बसों को लंबे रूट पर भेजा जाएगा. आधुनिक सुविधाओं के चलते यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे और किसी भी आपातकाल के समय तुरंत सूचना विभाग को मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि ये बसे 26 रुपए 92 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलेगी. बस को रोजाना 300 किलोमीटर के हिसाब से 9 हजार किलोमीटर प्रति महीने चलाना होगा. उन्होंने बताया कि अगर किसी वजह से बस में खराबी की वजह से या किसी अन्य कारण से 9 हजार किलोमीटर पूरे नहीं होते हैं तो इसका खामियाजा ऑपरेटर द्वारा दिया जाएगा.यात्रियों ने जताई खुशी
उन्होंने बताया कि इन बसों के शामिल होने के बाद सिरसा के बसों के बेड़े में 5 बसें और शामिल हो गई है जिससे लंबे रूट के यात्रियों को काफी आसानी होगी. इस अवसर पर यात्रियों का कहना है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस बस में सफर करना बहुत ही बढ़िया रहेगा. सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए से जीपीएस सिस्टम व कैमरे लगाए गए हैं. इससे अपराधिक किस्म के लोगों पर नजर रहेगी तो वही दूसरी और बसों में महिलाओं को भी सुरक्षा मिलेगी. इसके साथ ही कंडक्टर अब सभी यात्रियों की टिकट भी सही तरीके से काटेंगे.