
जींद: जींद के भिवानी रोड बाईपास पर स्कूटी से दुकान पर जा रहे एक मिस्त्री को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने की वजह से मिस्त्री अधिक घायल हो गया है. राहगीरों ने घायल मिस्त्री को तुरंत सिविल अस्पताल पहुँचाया. परन्तु वहां पहुँचते ही चिकित्सको ने घायल मिस्त्री की हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आई. रैफ़र कर दिया. वहां पहुँचते ही उपचार के दौरान घायल मिस्त्री ने दम तोड़ दिया. हुआ ये कि कोथ खुर्द हाल आबाद गुप्ता कालोनी का करीब 35 वर्षीय सुभाष बुधवार सुबह करीब 8 बजे स्कूटी पर सवार होकर घर से दुकान के लिए निकला था।
जब वह मिस्त्री कालोनी से मेन रोड पंहुचा तो तभी भिवानी की तरफ से आ रही रोडवेज़ बस ने अपनी चपेट में ले लिया. स्कूटी बस के नीचे आ फंसी और सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुभाष की हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे रोहतक पी.जी.आई. में रैफर कर दिया. जहाँ पर चिकित्सको ने सुभाष को मृतक घोषित कर दिया.पुलिस ने मृतक सुभाष के शव का पोस्टमार्टम करकें उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. जाँच अधिकारी ए.एस.आई. भगवत सिंह ने बताया कि मृतक सुभाष के चाचा भानुप्रताप की शिकायत पर रोडवेज बस के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने व दुर्घटना को अंजाम देकर फरार होने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।