Road safety quiz: करनाल पुलिस द्वारा यातायात के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की गई सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा

Road safety quiz

करनाल पुलिस द्वारा यातायात बारे जागरूक करने के लिए लिखित सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा के पहले चरण का किया गया सफल आयोजन


जिला करनाल के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के लगभग 02,55,000 विघार्थीयों ने भाग लिया

Road safety quiz

Road safety quiz: करनाल : 12 नवम्बर 2024 को जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के कुशल कार्यकाल में आज पुलिस महानिरीक्षक यातायात एंव हाईवे करनाल के दिशा निर्देशों अनुसार लिखित सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाएगी, परीक्षा में जिले भर से करीब 02,55,000 विघार्थीयों द्वारा भाग लिया गया। परीक्षा के दौरान विघार्थीयों को स्तरों में विभाजीत किया गया है, जिसमें प्रथम स्तर में कक्षा 03 से कक्षा 05 तक के विघार्थी, द्वितीय स्तर पर कक्षा 06वीं से कक्षा 08वीं तक के विघार्थी, तृतीय स्तर पर कक्षा 09वीं से कक्षा 12वीं तक के विघार्थी और चौथे स्तर में सभी कालेज, आई.टी.आई. व पोलटैक्निक कालेज के विघार्थीयों को रखा गया है।

Road safety quiz


Road safety quiz

पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विघार्थी जीवन से ही यातायात नियमों की जानकारी देकर उनकी पालना के लिए बच्चों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सड़क पर जीवन के महत्व के विषय से अवगत करवा, सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस दौरान स्वयं पुलिस कप्तान ने सै0-13, करनाल स्थिम ओ.पी.एस. विघा मंदिर स्कूल का भम्रण किया व परीक्षा के विषय में बच्चों से बातचीत कर उन्हें यातायात नियमों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला पुलिस की बहुत सी टीमों द्वारा प्रबंधक थाना यातायात निरीक्षक सुरेश कुमार और प्रभारी शहरी यातायात निरीक्षक नसीब सिंह की देखरेख में परीक्षा को संपन्न करवाया गया। इस परीक्षा के सफल आयोजन में सभी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकगण ने पूर्ण सहयोग किया। प्रथम चरण में हर स्तर पर हर स्कूल से तीन-तीन बच्चों का चुनाव किया जाएगा और यही बच्चे आगे होने वाले दूसरे चरण में हिस्सा लेगें।  

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement