
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल 17 मई, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने रांवर गांव में आवर्धन नहर के टूटने पर ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। यह ऐसी स्थिति है अचानक नहर के तट पर कटाव हो गया है इस कटाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद कटाव के पास खड़ा होकर अपनी देख-रेख में कार्य करवा रहे हैं, ना केवल जिला प्रशासन बल्कि ग्रामीण व डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी भी इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। सभी ग्रामीणों को ऐसे समय में धैर्य रखने की जरूरत है।रविवार को करीब सुबह 4 बजे रांवर नहर के 60.200 किलोमीटर पर बाईं ओर एक छोटे सुराख की जानकारी मिली, जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत अपने साथियों सहित घटनास्थल पर पहुंचे जिला प्रशासन ने भी उन्हें स्थिति से अवगत कराया। जिला प्रशासन पहले ही स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। देखते ही देखते छोटा सुराख कटाव में बदल गया परंतु कुछ पानी गांव में भी प्रवेश कर गया। विधायक ने ग्रामीणों को समझाया कि घबराने की जरूरत नहीं है वह उनके साथ खड़े हैं। जिला प्रशासन व समाजसेवियों की टीम निरंतर कटाव को रोकने का प्रयास कर रही है और तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस नहर पर उनके द्वारा पक्के पुल तक बाईपास बनवाने की योजना को मंजूर करवाया गया है। इस पर मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शीघ्र कार्य शुरू होना था परंतु कोविड-19 के होने के कारण इस कार्य में विलंब हुआ है। आने वाले समय में यहां पर बाईपास बनाया जाएगा और बाईपास बनने से इस नहर के पानी से रांव के आसपास के गांव सुरिक्षत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रांवर गांव के नजदीक नहर होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है जो भी नुकसान पानी के कारण हुआ है उसका जिला प्रशासन मुआयना किया जाएगा और जो उचित होगा उसका मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपका विधायक आपका वकील बनकर आपकी समस्या को हल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।