
करनाल। करनाल में सरकारी धान को खुर्दबुर्द करने के आरोप में पुलिस ने राइस मिलर ईश्वर दयाल वापी को गिरफ्तार किया है। आरोपित तीन राइस मिल में हिस्सेदार हैं। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान इन तीनों राइस मिल में ही गड़बड़झाला मिला था। आरोपित सदर पुलिस थाने की टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि गड़बड़झाले में उसका कौन कौन सा पार्टनर शामिल था। सरकारी धान कहां रखा गया। सस्ते दाम पर आरोपित किस किस जगह कम गुणवत्ता का धान या चावल खरीद कर लाते हैं। इसके साथ ही उसके उन्य साथियों की गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
16 अक्टूबर को जुंडला पुलिस चौकी इंचार्ज विकास कुमार की अध्यक्षता में टीम ने करनाल की बैंक कालोनी निवासी मुख्य आरोपित ईश्वर दयाल बुधराम वापी गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उसे अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित केएम फूड जुंडला, बुधराम फूड्स जुडला व आनंद फूड्स जुंडला तीनों राइस मिलों में हिस्सेदार है। तीनों फर्मों द्वारा सरकारी धान का उठान किया जाता है और उस धान से चावल निकाल कर सरकार को देना होता है। लेकिन आरोपित ने अपने अन्य साथी हिस्सेदारों के साथ मिलकर सरकारी खरीद के अच्छी क्वालिटी के धान को अन्य जगह पर छुपा कर रख देते हैं और अलग-अलग राज्यों से सस्ते दाम पर कम क्वालिटी वाला धान या चावल खरीद कर सरकार का स्टाक पूरा कर देते हैं।
सीएम फ्लाइंग की छापामारी में खुला था गड़बड़झाला
11 अक्टूबर को पुलिस चौकी जुंडला में डीएफएससी के इंस्पेक्टर निरीक्षक गौरव, सीएम फ्लाइंग दस्ते के उप निरीक्षक संदीप कुमार ने शिकायत दी थी कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि जुंडला अनाज मंडी में धान की आवक में गेट पास में धान का ज्यादा वजन दिखाकर ज्यादा मात्रा में धान खरीद दिखाई जा रही है। जिसके पश्चात धान के उठान की भी ज्यादा मात्रा दिखाई जाती है जबकि वास्तविक रूप से संबंधित राइस मिलों के पास इतनी बड़ी मात्रा में धान नहीं पहुंच रहा है।
जिसके बाद टीम द्वारा केएम फूड जुंडला, बुधराम फूड्स जुंडला व आनंद फूड्स जुंडला का निरीक्षण किया गया। रिकार्ड के अनुसार केएम फूड जुंडला को 41835 क्विंटल धान, बुधराम फूड्स जुडला को 31135 क्विंटल धान व आनंद फूड्स जुंडला को 33784 क्विंटल धान अलाट किया गया था। लेकिन केएम फूड जुंडला के स्टाक में 23378 क्विंटल धान कम, बुधराम फूड्स जुडला के स्टाक में 26249 क्विंटल धान कम व आनंद फूड्स जुंडला के स्टाक में 17588 क्विंटल धान कम पाया गया था। जोकि तीनों राइस मिलों में 39539 क्विंटल धान कम मिला था।
बिहार से खरीदकर लाए थे खराब क्वालिटी का चावल
छापामारी में यह भी पता चला था कि केएम फूड्स जुंडला में एक ट्रक में कट्टों में चावल लोड पाया गया। प्राथमिक तौर पर यह पता चला कि यह चावल सस्ते दाम पर बिहार से चावल खरीद कर लाया गया है। जबकि मार्केट कमेटी के अधिकारियों, कर्मचारियों, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व इन राइस मिलों के मालिकों द्वारा आपसी मिलीभगत करके धान की कम आवक होने पर भी रिकार्ड से ज्यादा मात्रा में खरीद दिखाई। इन राइस मिलों को अलाट सरकारी धान राइस मील में स्टाक पूरा नहीं रखकर व धान को खुर्दबुर्द करके सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने व सरकार से धोखाधड़ी करने के मामले में थाना सदर में केस दर्ज किया गया था।