जम्मू-कश्मीर के लिए गणतंत्र दिवस का तोहफा !

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में शुक्रवार मध्यरात्री से 20 जिलो में 2GB  इन्टरनेट  सेवाए बहाल कर दी गई है .एक अधिकारिक आदेश में ऐसा कहा गया है जम्मू -कश्मीर प्रशासन  के गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबित मोबाइल फ़ोन पर 2जी स्पीड के  साथ इन्टरनेट  सुविधा 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी . दरअसल घाटी के लोगो की सोशल मीडिया साईटो तक पहुंच नही होगी . पोस्टपेड और प्रीपेड सिम कार्ड पर डेटा सुविधा उपलब्ध होगी !

Image result for JAMMU KASHMIR

Advertisement