PGI रोहतक के मरीजों के लिए राहत, नई मशीन आई संस्थान में, बाहर से नहीं करवाने पड़ेंगे ये महंगे टेस्ट

रोहतक। PGI रोहतक में आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। संस्थान में बॉयोकेमिस्ट्री विभाग में मरीजों के रक्त जांच की नई मशीन आ गई है। बुधवार को बॉयोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. सिम्मी खरब ने इस मशीन का रिबन काटकर शुभारंभ किया। डॉ. सिम्मी खरब ने बताया कि बॉयोकेमिस्ट्री विभाग में नई मशीन में एफ थॉयराइड, विटामिन- डी, हॉरमोन, ट्यूमर मार्कर सहित करीब 20 टेस्ट किए जाएंगे। इन टेस्ट के शुरू हो जाने से संस्थान में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें ये मंहगे टेस्ट बाहर नहीं करवाने पड़ेंगे।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि सभी टेस्ट नवीनतम तकनीक से किए जाएंगे। सभी टेस्ट की रिपोर्ट ऑनलाइन चिकित्सक के पास भेजी जाएंगी, जिससे मरीजों को भी सुविधा होगी। डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि संस्थान का हमेशा प्रयास रहा है कि कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ. एसएस लोहचब के मार्गदर्शन में मरीजों के लिए सभी नई तकनीक की मशीनें उपलब्ध करवाई जाएं। इस अवसर पर डॉ. मंजूलता, डॉ. किरण, डॉ. आशुमा, डॉ. मंजूबाला, डॉ. मोनिका, डॉ. गुलशन, डॉ. सुमित, डॉ वसुधा, डॉ. सीमा व लैब इंचार्ज अमन हुड्डा भी उपस्थित थे।

बॉयोकेमिस्ट्री विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. सिम्मी खरब ने कहा कि मशीन उपलब्ध कराने का श्रेय कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह को देते हैं। हमेशा विभाग को इनका सहयोग मिलता है।

Advertisement