सोने-चांदी की कीमत में र‍िकॉर्ड तेजी, 58000 के पार पहुंचा Gold; ये रहा चांदी का रेट

Gold-Silver Price Today: तीन द‍िन की ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी के रेट में शुक्रवार को फ‍िर से जबरदस्‍त तेजी देखी गई. शुक्रवार को सोने की कीमत ने तेजी के मामले में प‍िछले र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया है. इस बार सोना चढ़कर 58,000 रुपये के पार पहुंच गया है. यह सर्राफा बाजार में सोने की कीमत का अब तक का हाई है. शादी के सीजन में यद‍ि आप भी सोना खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो इससे आपको न‍िराशा हो सकती है. चांदी के भाव में भी शुक्रवार को जबरदस्‍त तेजी देखी गई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखी गई.

अभी और ऊपर जाएगा सोने का रेट

आने वाले समय में सोने और चांदी के रेट और तेजी आने की संभावना है. सोना के जल्‍द ही 62,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंचने की उम्‍मीद की जा रही है. अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना इससे काफी आगे न‍िकल गया है. शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 56678 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 525 रुपये की तेजी के साथ 68890 रुपये पर देखी गई. गुरुवार को सोना 56546 रुपये पर और चांदी 68359 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में जबरदस्‍त तेजी

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में जबरदस्‍त तेजी देखने को म‍िली. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी की गई कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 320 रुपये की तेजी के साथ 56990 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी का रेट गुरुवार के मुकाबले 1065 रुपये ऊपर खुला और यह 68509 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Advertisement