
मेयर ने किया राशन वितरण सेवाओं का निरिक्षण, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का जन सेवा के लिए किया धन्यवाद
हर जनमानस तक सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल। कोरोना वायरस के कारण आई इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं का मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वीरवार को निरिक्षण किया उन्होने जिले की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही राशन वितरण सेवाओं की मुक्तकण्ठ प्रशंसा की, इस दौरान उन्होने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेशानुसार और निर्देशन में हर गरीब व जरूरतमंद परिवार को घर द्वार पर ही राशन सामग्री के पैकेट व पका हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति आपदा की इस घडी में भूखा न रहे इसी के नियमित रोजाना समीक्षा बैठक भी की जा रही है। रेणु बाला गुप्ता ने बताया की बीस के बीस वार्डो में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ से सामंजस्य स्थापित कर राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होने आम शहरियों का भी लॉकडाउन में घर से न निकलने पर सहयोग के लिए धन्यवाद किया। कहा कि, लोगो की सहभागिता के बिना इस वैश्विक संकट से पार नहीं पाया जा सकता है। करनाल के लोग जागरूक है इसी का नतीजा है की अब तक जिले में एक भी केस पोजिटिव नहीं मिला है। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने विशेष तौर पर कहा कि प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य कर्मियों व आपातकालीन सेवाओं में लगे अधिकारी व कर्मचारी जिस संजीदगी व सेवा भाव से काम कर रहे हैं, यह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
रेणु बाला गुप्ता ने कहा की सांसद संजय भाटिया के निर्देशन में हर भाजपा कार्यकर्ता जन सेवा में लगा हुआ है। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने कोरोना से जंग में हर कदम पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को 30 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति राशि देने का एलान कर होसला अफजाई की है वहीं डॉ. के परिजनों को 50 लाख, नर्स 30 लाख, पैरा मैडिक्स 20 लाख व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को 10 लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि देने का ऐलान किया जा चुका है। उन्होने निरिक्षण के दौरान सेवा भारती, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, निर्मल कुटिया, डेरा कार सेवा, श्री कृष्ण गौशाला, श्री कृष्ण कृपा धाम सेक्टर-9, राधा कृष्ण गोशाला, अमरनाथ सेवा मण्डल.व्यापार मण्डल, डेरा सिंह सभा, गुरूद्वारा मॉडल टाउन, निर्मल कुटिया जरिफा फार्म, सनातन धर्म मन्दिर राम नगर, गुरू परिवार बाबा बन्सी वाला, पतंजलि योग समिती, पैट्रोलियम डिलर एसोसिएशन, राईस मिल एसोसिएशन, जन सेवा दल, मानव सेवा संग, अपना आशीयाना, रूहानी सतसंग भवन, निफ्फा, श्री आत्म मनोहर मुनि जी आराधना मन्दिर, हलवाई एसोसिएशन, हरि कथा प्रचार समिती, कोविड-19, ओ.पी.एस स्कुल एसोसिएशन, अग्रवाल सिनैट्री, लिबट्री, जे.बी.डी. ग्रुप, अग्रवाल धर्मशाला, एस पी चैहान, माँ अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट, गोलडन मुमैन्टस आदि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सरकार के सहयोग व जनसेवा के लिए धन्यवाद किया।