
जिला प्रशासन की तरफ से गरीब तथा जरूरतमंदों को बांटा जा रहा है राशन, अब तक वितरित की गई 1536 राशन किटें, नहीं रहने दिया जाएगा जरूरतमंद को भूखा: एडीसी अनीश यादव।
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 5 अप्रैल, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि लॉक डाउन के तहत कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जिले में भूखा ना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सूखा राशन के पैकेट बनाकर दिये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के तहत जिले में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा भी राशन का जरूरी सामान गरीब व जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अब तक पांच वार्डो में 1536 राशन की किटें वितरित की जा चुकी है। जिन वार्डो में राशन की किट वितरित की गई है, उनमें वार्ड नम्बर-3, 16, 4,17 और वार्ड न०-5 शामिल है। वार्ड न०-3 और 16 में अतिरिक्त उपायुक्त ने , वार्ड न०-4 और 17 में एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक ने तथा वार्ड न०-5 में एसीयूटी आयुष सिन्हा ने राशन की किट वितरित की है। इन किटों में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 लीटर सरसों का तेल, आधा किलो मिल्क पाउडर, एक नहाने की व एक कपड़े धोने की साबुन, 1 किलो दाल, एक मिर्च पाउडर तथा एक किलो नमक का पैकेट शामिल है।
एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार गरीब तथा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राशन किट वितरित करने की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा सभी वार्डो में राशन की किटे बांटी जाएगी। एडीसी ने बताया कि सोमवार को वार्ड न०-1, 17, 19 व 20 में गरीब परिवारों को राशन की किटे वितरित की जाएगी।