
करनाल के उपायुक्त ने निर्धारित किये करियाना और सब्जियों के दाम, महंगे बेचने वालो के खिलाफ होगी FIR दर्ज, घर घर तक दूध की सप्लाई के लिए भी नम्बर जारी !
महंगे दाम पर सामान बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस कण्ट्रोल रूम 100 नम्बर व् डीसी करनाल के कण्ट्रोल रूम नम्बर 0184-2272201 पर करें शिकायत !
IBN24 न्यूज नेटवर्क ( आकर्षण उप्पल ) : करनाल के उपायुक्त निशांत यादव ने कल जिन दुकानदारों की लिस्ट जारी कर उन्हें लोगो के घरो में करियाना, सब्जी और फल डिलीवर करने के आदेश जारी किये थे उनमे से कुछ दुकानदारो के खिलाफ लगातार शिकायते आ रही थी कि वो लोगो को करियाना, सब्जी व् फल महंगे दामो पर बेच रहे है जिसके बाद करनाल के उपायुक्त ने इस मामले को बेहद गम्भीरता से लिया और आज कुछ विशेष करियाने के सामान, सब्जियों व् फलो के दाम निर्धारित करते हुए लोगो को बड़ी राहत दी है ! अब यदि कोई दूकानदार या विक्रेता लाक डाउन का फायदा उठाकर कोई भी सामान महंगा बेचता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दे दिए गए है ! यदि कोई व्यक्ति किसी भी चीज को महंगा बेचता है तो वो व्यक्ति करनाल उपायुक्त द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम में उसकी शिकायत 0184-2272201 पर कर सकता है ! अधिकारीयों ने कहा है कि यदि कोई राष्ट्रीय आपदा के इस मौके को भी भुनाने के लिए महंगा सामान बेचता पाया गया तो उसके विरूद्ध FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी !
डीसी निशांत यादव ने सब्जियों व् फल के दाम भी किये निर्धारित !
करोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के फल व सब्जियां के रेट निर्धारित करवाए हैं, जो मार्किट कमेटी द्वारा फिक्स किए गए हैं। रेट की जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि फल और सब्जियों के लिए प्रति किलोग्राम न्यूनतम व अधिकतम रेट फिक्स किए गए हैं। इनमें संतरा 40 से 50 रूपये, अंगूर 70 से 80, अनार 90 से 100, सेब 100 से 120, चीकू 40 से 50, पपीता 30 से 40, केला 50 से 60, आम 100 से 120, तरबूज 25 से 30 तथा खरबूजा के रेट 50 से 60 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार सब्जियों में टमाटर 15 से 30, आलू 20 से 25, प्याज 20 से 30, मटर 25 से 35, गोबी 15 से 25, मिर्च 40 से 50, अदरक 90 से 100, भिंडी 45 से 55, लहसून 50 से 70, टिंडा 25 से 30, खीरा 20 से 25, धनिया 10 से 15, घीया 20 से 25, ककड़ी 25 से 30 तथा बंदगोभी के 10 से 15 रूपये यानि न्यूनतम व अधिकतम रेट निर्धारित किए गए हैं।
उपायुक्त ने सभी फल व सब्जी विक्रेताओं से कहा है कि वे निर्धारित रेटों पर ही ग्राहकों को उपरोक्त चीजें उपलब्ध करवाएं। यदि किसी के विरूद्ध शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
दूध की सप्लाई के लिए भी नम्बर जारी, MRP पर घर पर ही मिलेगी होम डिलीवरी : डीसी निशांत यादव
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए पूरा देश एहतियातन लॉकडाउन में है। इस दौरान नागरिकों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
लोगों को दूध की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से दिल्ली की एक कम्पनी हैरिटेज फूूड लिमिटेड से सम्पर्क कर करनाल शहर में उनके उत्पाद उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति कम्पनी के अधिकृत नम्बर- 89010-62500 पर सम्पर्क कर दूध और इससे बनने वाले दही व मिल्क पाउडर जैसे उत्पाद के साथ-साथ ब्रैड सप्लाई का ऑडर बुक करवा सकता है।
कम्पनी के अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि बुकिंग के बाद सम्बंधित ऑडर पर अगले दिन डिलीवरी होगी, जो कम्पनी के कर्मचारी करेंगे। प्रत्येक डिलीवरी पर 25 रूपये प्रभार या चार्ज लगेगा, लेकिन सारा सामान एम.आर.पी. पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रभार 5 किलोमीटर की परिधि में लागू होगा। यदि कम्पनी के स्टोर/बूथ से ऑडर दाता के ठिकाने की दूरी 5 किलोमीटर से ज्यादा होगी, तो ऐसी स्थिति में 5 रूपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त प्रभार लगेगा। डिलीवरी मिलने पर कम्पनी के कर्मचारी को प्रोडक्ट की एम.आर.पी. व डिलीवरी चार्जिज देने होंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की दृष्टि से सारे प्रोडक्ट पैकेज में होंगे, ताकि वें किटाणु मुक्त रहें।