अयोध्या. प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए देश-विदेश से अयोध्या आने वाले भक्तों को 2023 में एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. उड़ान योजना के तहत बनाए जा रहे अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण अब तेज गति से किया जा रहा है. वैसे तो दिसंबर 2023 में 300 पैसेंजर की क्षमता वाले पहले टर्मिनल का संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि 3 टर्मिनल वाला अयोध्या एयरपोर्ट 2025 में बनकर तैयार होगा. जबकि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम चरण का का भी दिसंबर 2023 तक पूरा होगा. वहीं, मंदिर 2025 में बनकर तैयार होगा. ऐसे में अयोध्या एयरपोर्ट और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का संचालन लगभग एक साथ शुरू होगा.
अयोध्या एयरपोर्ट और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में काफी कुछ समानता होगी. साथ ही लगभग एक ही समय में इन दोनों के कार्य चरणबद्ध रूप से पूरे होंगे. वहीं, लुक की बात करें तो अयोध्या एयरपोर्ट काफी कुछ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तरह ही दिखाई देगा. एयरपोर्ट के खंभे हो या फिर बुर्ज सब कुछ इस तरह दिखाई देंगे जैसे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के ही स्वरूप हों. इसके लिए बंसी पहाड़पुर के उस पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो भगवान राम के मंदिर में लगाया जा रहा है. इतनी ही नहीं, खंभों और एयरपोर्ट की इमारत पर श्रीराम मंदिर के आकृति की नक्काशी भी होगी. एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को श्री राम मंदिर की झलक देखने को मिल जाएगी.
3 चरणों में पूरा होगा कार्य
अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण इन दिनों तेजी से चल रहा है. पहले फेज में 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जा रहा है. इस स्थान पर पहले 1500 मीटर का छोटा रनवे था, जिस पर हेलीकॉप्टर और छोटे निजी विमान लैंड करते थे. अब इसी रनवे को विस्तार दिया जा रहा है और 3 चरणों में यह काम पूरा किया जाएगा. पहले टर्मिनल के प्रथम चरण का निर्माण कार्य 31 मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा. अन्य दो चरण दिसबंर तक पूरे होंगे. इसके बाद यहां 150 यात्रियों के आने और जाने की व्यवस्था होगी. यानी पहले टर्मिनल की क्षमता 300 यात्रियों की होगी. इस टर्मिनल पर ATR-72 और Q400 बवार्डियर एयरक्राफ्ट का संचालन होगा. इसके लिए 242 करोड़ का फंड भी जारी कर दिया गया है.
दिसंबर 2023 से शुरू होगा पहला टर्मिनल
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण 3 चरणों में होना है. फेज वन का निर्माण कार्य चल रहा है. फेज वन के निर्माण कार्य में फेज टू का जो कार्य था, उसको भी थोड़ा बहुत सम्मिलित किया गया है. उसको व्यापक स्तर पर बनाया जा रहा है, जिससे यहां 72 और 180 सीटर विमान लैंड कर पाएंगे. मार्च-अप्रैल तक पहले फेज का सिविल कंस्ट्रक्शन पूरा हो जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि दिसंबर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का पहला टर्मिनल शुरू हो जाए.