रामकुमार कश्यप ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

इंडिया ब्रेकिंग / करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) इन्द्री 12 अप्रैल, विधायक रामकुमार कश्यप ने पुलिस टीम के अधिकारियों के कार्य से संतुष्ट होकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को करोना योद्धा का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि  कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए देश व प्रदेश में लगाए गए में एक ओर जहां पुलिस विभाग दिन-रात सडक़ों पर नाके लगाकर लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जागरुक कर रहा है, वहीं अपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाए हुए हैं जोकि अपने आप में एक सराहनीय कार्य है।

विधायक ने इंद्री के थाना प्रभारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इंद्री व लबकरी में लगाए गए पुलिस नाको का निरीक्षण करते हुए कहा कि थाना प्रभारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर रही है, क्योंकि यह पुलिस टीम एक कोरोना योद्धा के रूप में एकजुट होकर कार्य कर रही है और इस टीम का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने इस कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए ठोस कदम उठाए हैं , क्योंकि कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व के लिए चुनौती बनी हुई  और हमारे देश में आई इस चुनौती से हमें बड़ी बहादुरी व नि:स्वार्थ तथा सावधानी से निपटाना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जनता एकजुट है और लोगों के साहस, दृढ़ निश्चय तथा निस्वार्थ सेवाभाव ने ही देश को इस विषम परिस्थिति में करोना वायरस महामारी से बचने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि अपनी व अपने परिवार की चिंता न करते हुए देश के डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी व सरकारी सेवाओं से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की समस्याओं को दूर करते हुए संकट की इस घड़ी में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

इस मौके पर एसआई शेर सिंह, एएसआई सुखविंदर सिंह ,शमशेर सिंह एस पी ओ, अजायब सिंह, राजेंद्र सिंह सिपाही, सतपाल, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार,  महिला सिपाही रजनेश,  विनोद कुमार,  इंद्रपाल सिंह,  पदम सिंह, राजीव कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार व होमगार्ड सिपाही प्रवीण कुमार रहे।

Advertisement