Railway Reservation: ट्रेनों में कराना है रिजर्वेशन तो देर मत करें, आज रात दिल्‍ली और आसपास में ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस बंद रहेंगी

Railway Reservation

Railway Reservation

नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो तुरंत अपना टिकट बुक कर लें। तकनीकी कारणों से आज शाम दिल्ली में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग और 139 सेवा बंद रहेगी. इस कारण कोई आरक्षण नहीं होगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस संबंध में प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध कराई है.

यह भी पढ़ें : बगैर टिकट यात्री को टीटी ने पकड़ा, तो पहले दिखाया रौब और फिर ऐसे व्‍यक्ति का लिया नाम, सुनकर सभी रह गए सन्‍न

Railway Reservation

Railway Reservation

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि तकनीकी ( डाटा कंप्रेश) कारणों से दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं मसलन आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. 19 जुलाई की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 20 जुलाई को तड़के 4.15 बजे तक करीब 4.30 घंटे तक आफ और ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी.

इसके चलते दिल्‍ली पीआरएस से संबंधित सभी ट्रेनों की सेवाएं बंद रहेंगी. देश में पांच शहरों से पीआरएस सर्विस संचालित होती हैं. इनमें से एक दिल्‍ली पीआरएस है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement