पिज्जा बॉय के पॉजिटिव पाये जाने पर मचा हडकंप, इतने परिवारों को किया क्वारंटाइन

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते आंकड़े देश के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं| इसी वजह से सरकार की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला भी किया गया ताकि वायरस ना फैले| लॉकडाउन में लोगों को कुछ राहत देते हुए ऑनलाइन फूड से जुड़ी कंपनियों को छूट दी गई, ताकि लोगों के घर होम डिलीवरी हो सके| इस बीच दिल्ली में एक पिज्जा बॉय के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब इसी फैसले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं|

राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा बॉय का जब टेस्ट करवाया गया, तो वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया| इसके बाद एहतियात के तौर पर उन 72 परिवारों को क्वारनटीन कर दिया गया जिनके संपर्क में ये व्यक्ति आया था| इसी के साथ ही उस दुकान को भी बंद करवाया गया है, जहां पर ये व्यक्ति काम करता था| दुकान में काम करने वाले सभी लोगों को क्वारनटीन किया गया है| अभी तक किसी में भी खांसी-जुकाम जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं|

फूड डिलीवरी के फैसले पर संकट?

अब इस मामले के बाद लोगों में सतर्कता बढ़ गई है, क्योंकि सरकार की ओर से पहले तो फूड डिलीवरी के लिए छूट दी गई थी| राजधानी दिल्ली में इनके लिए स्पेशल पास भी जारी किए गए थे, ताकि लोगों को घर बैठे खाना मिल सकें|

हालांकि, इस दौरान शर्त ये थी कि सभी रेस्तरां, ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप वालों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइज़र समेत अन्य बातों का ध्यान रखना होगा और अपने कर्मचारियों से इनका पालन करने को कहना होगा| ऑनलाइन फूड रेस्तरां ने अपनी एप्लिकेशन में इसतरह की सुविधा भी की, जिसमें रेस्तरां में किस तरह काम हो रहा है, इसे परखा जा सके|

लेकिन अब दिल्ली में जिस तरह का मामला सामने आया है, उसने इन सभी सतर्क भरे कदमों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं| क्योंकि अगर एक डिलीवरी बॉय 70 से अधिक परिवारों के लिए संकट का खतरा बन सकता है, तो हालात बिगड़ भी सकते हैं|

पिछले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है, लेकिन अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो आंकड़ा बदल भी सकता है| पिज्जा बॉय का केस सामने आने के बाद कुछ कंपनियों ने अपनी ओर से बयान भी जारी किया है और ग्राहकों को सभी तरह की सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है|

Advertisement