
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 27 मार्च, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिर्देशक पीसी मीणा के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ड्रामा पार्टी गांव-गांव जाकर जिले में जागरूकता वाहनों के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीको के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएँ नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। प्रचार अभियान में विभाग की ड्रामा पार्टी के कलाकार ग्रामीणों को वाहनों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोएं हाथों से नाक और आंखों को ना छुए, इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन व हैंडवाश से धोएं। इसके साथ ही जागरूकता वाहनों के माध्यम से जिले में मुनियादी भी करवाई जा रही है। शुक्रवार तक जिले में करीब 250 गांवों को कवर किया जा चुका है। प्रचार अमले द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से शुक्रवार को असंध, इंद्री व नीलोखेड़ी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी प्रचार किया गया। इस विषय में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचे और दूसरों को भी अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव जागरूकता अभियान में सहयोग करें तथा आमजन को अफवाहों से सजग व सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करें।