
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 4 अप्रैल, इफकों के क्षेत्र प्रबंधक डा. निरजंन सिंह ने बताया कि उपायुक्त करनाल के आदेशानुसार इफको ने अपने सभी किसान सेवा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खाद जो कि आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आता है, किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है। सहकारी समितियों को भी इसी अवधि में खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इफको की तरफ से अपने सेवा केंद्रों व सहकारी समितियों पर खाद लेने वाले किसानों से कोविड-19 के अन्तर्गत सभी दिशा निर्देशों की पालना करवाई जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खाद वितरण किया जा रहा है. कोरोना वायरस से सम्बन्धित अन्य बचाव बिन्दुओं पर भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है। यहीं नही किसान सेवा केंद्रों और सहकारी समितियों में आने वाले किसान व मजदूरों को मास्क, साबुन व सेनिटाईजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इस बीमारी को बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि किसान यदि उन्हें खाद की जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकले, अन्यथा घर में ही रहे। किसानों को खाद की कोई कमी नही आने दी जायेगी तथा इस विपरित स्थिति में भी पर्याप्त मात्र में खाद मंगाया जा रहा है।