बेहद नीचे गिरे सरिया ओर सीमेंट के दाम, नया घर बनवाने वालों हुई चांदी, जानें ताजा रेट

पेट्रोल डीजल तथा खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों से लोग भले ही परेशान हैं लेकिन नया घर बनवाने वालों के लिए राहत की खबर है। असल में हुआ यह है कि सीमेंट सरिया के दामों में काफी बड़ी कमी आई है। जिसके बाद घर बनवाने वालों को बड़ा फायदा मिला है। आपको बता दें की इंदौर में टीएमटी सरिया के दाम 56125 रुपये प्रति टन (बिना जीएसटी) हैं। एक लोहा व्यापारी खुद इस बात को स्वीकारते हुए कहते हैं की पिछले दिनों लोहे में जो तेजी देखी गई थी। उसमें अब कमी आ चुकी है। 17 अगस्त से ही लोहे के सरिया का रेट 57625 रुपये प्रति टन था यानी मात्र 3 दिन में इसमें 1500 रुपये की गिरावट आ चुकी है।

गर्मियों के मौसम में बढे थे दाम

आपको बता दें की गर्मियों के मौसम में यानि अप्रेल तथा मई के माह में लोहे की सरिया के रेट 70 हजार रुपये प्रति टन थे। इंदौर की बात करें यहां ब्रांडेड सीमेंट के दाम आज के समय 360 से 370 रुपये प्रति बोरी हैं। जब की औसत सीमेंट की बोरी के दाम 350 रुपये प्रति बोरी हैं। अप्रेल के माह में सीमेंट की बोरी के दाम 410 रुपये प्रति बोरी पर पहुँच गए थे। इस प्रकार से देखा जाये तो वर्तमान में निर्माण करने वालों के लिए बड़ी किफ़ायत हो गई है।

पिछले वर्षों से अब तक सीमेंट की बोरी के दाम

2020 में 355, 2021 में 355 अप्रैल 2022 में 410 और ताजा दाम 360 से 370 रुपये।

पिछले वर्षों से अब तक सरिया के दाम

2020 में 44000 से 45000, 2021 में 52000 से 55000 और अप्रैल 2022 में 72000 से 75000 रुपये और ताजा दाम 56125 रुपये टन।

Advertisement