हवन यज्ञ कर देश की एकता व अखंडता के लिए की प्रार्थना

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) हजरत-बू-अली शाह कलंदर जी की इन्द्री दरगाह पर माघ मास की पूर्णिमा पर हवन यज्ञ कर देश की एकता व अखंडता की प्रार्थना की गई। इस हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहूतियां ड़ाली। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। हवन यज्ञ से पहले भगवान सत्यानारायण जी की कथा सुनाई गई। इसके बाद पंडि़त राजेश जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि माघ नक्षत्र के नाम से माघ पूर्णिमा की उत्पत्ति होती है। मान्यता है कि माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयाग में स्नान, दान और जप करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि इस दिन प्रयाग में गंगा स्नान करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पूजा पाठ करने से बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है 7 कथा प्रवचन के बाद भंड़ारे का आयोजन किया गया. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरू जी राजेश कुमार जी, भगत शिव कुमार, सुभाष जिंदल, पवन गोयल, राजीव गोयल, लालचंद, कर्मसिंह, प्रदीप कुमार, संदीप कम्बोज, गुरजंत सिंह,  सचिन जिंदल, उमेश गोयल,सतीश कुमार, सुलतान सिंह, अजमेर नंबरदार, लाल सिंह , सचिन, विपिन, अनुज गोयल, संजय,  योगिन्द्र कांबोज, कुलदीप कम्बोज,  पवन कांबोज, सुरजीत सिंह, कृष्ण कुमार, तिलक राज, मनीष सिंगला, अमित गोयल, धीरज गोयल, नीरज गोयल, हरिंदर सिंह, केशव गोयल  सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement