
चंडीगढ़ : कोरोना के कारण क्वारेंटाइन व्यक्तियों पर अब पुलिस का पहरा होगा। अब सभी जिलों में खास एस.आई.टी. बनाई जाएगी जो स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ संबंधित लोगों के घरों में सर्च करेगी। गरुग्राम में शुरूआत 5 दिन पहले हो चुकी है। अब अन्य जिलों में तत्काल लागू करने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने खास आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश में संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिनमें घरों में क्वारेंटाइन लोगों का आंकड़ा भी करीब पांच हजार पहुंच चुका है। अब सरकार के सामने सख्ती बरतना जरूरी हो गया है।
सरकार ने साफ किया है कि संदिग्धों की ओर से घरों के बाहर चिपकाए पम्फलेट फाड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल सभी जिलों में जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन लोगों की जानकारी देने के लिए प्रशासन की ओर से नाम और पते सहित पम्फलेट चस्पा किए हैं। सभी जिलों में जिला प्रशासन की ओर से हर रोज संदिग्ध लोगों की सूची जारी की जा रही है जिसमें आईसोलेशन में रखे और क्वारेंटाइन लोगों के नाम पते शामिल किए जा रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि सूची के जरिए आम जनता को भी यह पता चल रहा है कि किन-किन क्षेत्रों में संदिग्ध लोग सामने आए हैं।