लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने दी ये सज़ा

फरीदाबाद : जिले में लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरु हो गया है और यह लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा। ऐसे में लॉकडाउन के आगे बढऩे के साथ ही पुलिस पहले से और भी अधिक सख्त नजर आएगी और इसका नजारा आज सुबह सड़कों पर उस वक्त देखने को मिला जब घर से सैर के लिए व अनावश्यक काम से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने जमकर उठक-बैठक लगवाई। इस बार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह और अधिक सक्रिय हो गई है।

पहले चरण में जहां पुलिस की गांधीगिरी के साथ सख्ती देखने को मिली वहीं अब पुलिस सख्ती के साथ लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाएगी। इस दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। फरीदाबाद में लॉकडाउन के पहले चरण में पुलिस काफी सख्त नजर आई थी और आगे अब दूसरे चरण के लिए पुलिस ने सख्ती बरतने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से बीच सड़क पर उठक-बैठक करवाई गई और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

इसके साथ साथ पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने पूरे 21 दिन के लॉक डाउन में फरीदाबाद पुलिस ने क्या क्या कार्रवाई की है उसके आंकड़े जारी किए । 21 दिन के अंतर्गत 430 लोगों पर जहां एफ आई आर दर्ज की गई हैं तो वहीं 583 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेवजह सड़कों पर निकलने के चलते 3408 वाहनों के चालान काटे गए हैं जिनसे 25 लाख 3 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है। साथ- साथ 711 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया है। आज पुलिस ने पार्कों व सड़कों पर सुबह घूम रहे लोगों को फिजीकली पशिनमेंट दी और शपथ दिलवाई कि वे आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।

गली-मौहल्लों पर भी रहेगी नजर

पहले चरण में जहां पुलिस विभिन्न मुख्य सड़कों पर नाकों पर तैनात रही और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लोगों पर कार्रवाई की वहीं अब पुलिस की नजर गली-मौहल्लों पर भी रहेगी। सिविल ड्रैस में स्थानीय पुलिस कर्मी गली-मौहल्लों में निगरानी रखेंगे तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों पर शिकंजा कसेंगे। दरअसल, प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं कि कलोनियों व सैक्टरों की गलियों व मौहल्लों में लोग दोपहर के बाद घर से बाहर निकलते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन करते हैं। ऐसे में अब पुलिस गली-मौहल्लों को भी अपने निशाने पर रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement