
होडल : कोरोना वायरस से होने वाले संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने शुक्रवार को पुरानी जीटी रोड, हसनपुर चौक, अग्रसैन चौक, पुनहाना मोड़ अन्य चौराहों पर रेहड़ी लगाने वाले व थ्री व्हीलर चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चौराहों व जीटी रोड पर रेहड़ी व थ्री व्हीलर खड़े ना करें।
उन्होंने जगजीवनराम चौक से राजीव गांधी चौक के बीच रेहडिय़ों पर सब्जी या अन्य सामान की बिक्री करने वालों को भी सख्त हिदायत दी हैं कि यहां रेहड़ी आदि खड़ी ना करें। उन्होंने बताया कि धारा 144 लगी हुई है। अगर कोई भी रेहड़ी, दुकानदार या थ्री व्हीलर चालक बाजार में भीड़ एकत्रित करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हसनपुर चौक, राजीव गांधी चौक, पुनहाना मोड, गढी रोड व अन्य सड़क मार्गों पर खड़े होने वाले थ्री व्हीलर चालकों को भी सड़क मार्ग पर अपने वाहन खड़े नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने 22 मार्च रविवार को प्रात: सात बजे से सांय 9 बजे तक अपने घरों के अंदर रहने को कहा है। उन्होंने सब्जी मंडी मे लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने घरों के बाहर लगी डोर बैल को रोजाना 3-4 बार क्लीनिंग लिक्विड से साफ करने, फल सब्जियों को साफ कर रखने, बाहर की खाद्य वस्तुओं से दूरी बनाने, अधिक से अधिक समय हाथ साफ करने, जिम, स्वीमिंग पुल व भीड़ वाली जगहों से दूरी बनाने, टी रिमोट, लैपटाप, आदि को एक बार सैनिटाइज करने, बाहर से घर पहुंचने के बाद हाथ साफ करने,पब्लिक ट्रांसर्पोट व कैब आदि से बचाव करने तथा अपने हाथों से मुंह को ना छूने तथा बुजुर्गों को बाहर ना निकलने का आह्वान किया।