पुलिस का कारनामा, कार में बैठे शख्स का काट दिया हेलमेट का चालान, जाने आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें?

नई दिल्ली. सड़क पर कार, बाइक या किसी भी तरह का वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर  पुलिस या ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. इसके अलावा ऑनलाइन भी आपका चालान कट सकता है. ट्रैफिक चालान से जुड़ा हाल ही में एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक कार में बैठे शख्स का चालान इसलिए काट दिया गया, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था.

नया मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है. यहां एक कार को ओवरस्पीडिंग के लिए रोका गया. इसके बाद पुलिस ने शख्स का चालान काट दिया. युवक को जब पुलिस से चालान की पर्ची मिली तो वह हैरान रह गया, क्योंकि चालान की पर्ची पर हेलमेट न पहनने के लिए 250 रुपये के जुर्माने की बात लिखी थी और पुलिस ने शख्स से 500 रुपये वसूल किए.

क्या पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई?

पुलिस की इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद सीनियर अधिकारियों ने मामला सही पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बिलकुल ही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले की जांच कराई जाएगी अगर चालान काटने में इस तरह की गड़बड़ी करने वाला दोषी होगा तो निलंबित ही किया जाएगा.

आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें?

अगर आप कार से जा रहे हैं और कोई पुलिसकर्मी आपकी कार को ओवरस्पीड में बताते हुए गलत चालान करने लगे तो सबसे पहले चालान के रुपये देने से इंकार देना चाहिए. इसके बाद पुलिसकर्मी से उसके पास मौजूद स्पीड टेस्टिंग मशीन में रिकॉर्ड हुई कार की स्पीड के बारे में पूछना चाहिए कि कार कितनी स्पीड में थी. अगर पुलिसकर्मी के पास मशीन नहीं है तो वह सही स्पीड नहीं बता सकता है. 

इसके अलावा मशीन में अगर स्पीड आ भी जाती है तो यह पता करना चाहिए कि जिस रोड पर आप चल रहे हैं उसकी स्पीड लिमिट क्या है? अगर आपकी गलती नहीं फिर भी पुलिसकर्मी आपका गलत चालान काट दें तो उसकी शिकायत तुरंत सीनियर अधिकारी से करनी चाहिए.

Advertisement