
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) सुर संगीत कला मंच एवं हंस ज्वैलर्स की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में काराओके म्यूजिकल ग्रुप का भी विशेष सहयोग रहा। राईस एसोसिएशन जुंडला के प्रधान विजय खनना एवं विजय ठक्कर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर एवं मां सरस्वती के समक्ष माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर हंस जवैलर्स से रोशन लाल कपूर एवं विजय कपूर की उपस्थिति ने कार्यक्रम में न केवल लोगों का मनोबल बढ़ाया बल्कि गौरव भी प्रदान किया। सुर संगीत कला मंच के गायक कलाकारों में अनिल मल्होत्रा ने संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, व मंच के अध्यक्ष सतीश मिड्डा ने फिल्म आक्रमण से’ देखो वीर जवानो अपने खून पे ये इल्जाम न आये’ गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
निर्मल खट्टर व डी.के. खुराना ने क्रमश: फिल्म सच्चा झूठा से’ दिल को देखो चेहरा न देखो’ तथा फिल्म जीने की राह से’ आने से उस के आये बहार’ गीतों की अंदाज़पूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। जहां कुमारी दिव्या राय ने अपनी सुरीली आवाज़ में ‘आईये मेहरबाँ देखिये जाने जाँ’ गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे जय भारद्वाज ने अनोखी रात फिल्म से’ ओह रे ताल मिले नदी के जल में’ तथा बाँबी फिल्म से’ मैं शायर तो नहीं गीत गा कर’ श्रोताओं से वाहवाही लूटी। मंच के संगीत अनुदेशक धर्मेश गुजराती के द्वारा फिल्म अमानुष के गीत दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी। इसके अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र राणा के गीत ‘दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना’ ने सभी श्रोताओं कों भाव विभोर किया।
हिंदुस्तान पंपस करनाल के राजीव मल्होत्रा व अनिल भगत ने आरज़ू फिल्म के क्रमश’ ऐ फूलों की रानी बहारों की मलिका’ तथा ‘छलके तेरी आँखों से शराब’ और ज्यादा गीत दिलकश अंदाज़ में गाए। मंच के वरिष्ठ सदस्य डी.एन. भाटिया ने मोहक अंदाज़ के साथ ‘माना ज़नाब ने पुकारा नहीं’ तथा राधेशयाम पाँचाल ने ‘दिल बेकरार सा है हम को ख़ुमार सा है गीत गाकर अपनी गायिकी का लोहा मनवाया। इसके अलावा सतीश मिड्डा ने भी दिव्या के दोगाने’ तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई’ तथा संगम फिल्म से सोलो, बोल राधा बोल संगम होगा के नहीं गीतों ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गय राष्ट्र गान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।