फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की योजनाए शुरू !

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर (सिमरजीत कौर) 18/1/2020 को नेहरू युवा केन्द्र( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं दयाल सिंह कॉलेज करनाल के एनएसएस के स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वावधान में फ़िट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ज़िला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।यह रैली दयाल सिंह कॉलेज से चलकर अम्बेडकर चौक होते हुए बलडी बाइपास से 5 किलो मीटर की दूरी तय करते हुए वापिस कर्ण स्टेडियम पहुँची। जिसमें एनएसएस के स्वंयसेवक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, राजकीय स्कूल करनाल के छात्र एवं रॉयल साइक्लिंग क्लब करनाल के प्रतिभागियों ने इस रैली में हिस्सा लिया।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक श्री एस एन शर्मा एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हमारे शरीर का फिट रहना हर काम के लिए बेहद ही जरूरी है, इसी जरूरत को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 2019 को खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की है। फ़िट इंडिया अभियान आज देश की आवश्यकता है क्योंकि हमारे देश के नागरिक लगातार मोटापे और बीमारियों से ग्रसित होता जा रहे है। इससे हमारा स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है, साथ ही इससे सड़कों पर ट्रैफ़िक एवं प्रदूषण भी कम होता है जो कि हमारे समाज के लिए लाभकारी है।

 इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद, डॉ जय कुमार एवं निधी जास्ट ने बताया कि हमारा कॉलेज लगातार प्रशासन के सहयोग से समाज हित के अनेकों अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि भारत युवाओं का देश है ऐसे में अगर यहाँ के युवाओं को सही दिशा में लेकर जाया जाये तो कुछ रचनात्मक किया जा सकता है, जीवन में सफल होने के लिए यह बेहद ही जरूरी है की हमारे देश के वे सभी युवा तन और मन दोनों से स्वस्थ हो।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन करनाल की ज़िला युवा समन्वयक रेणू ने रैली के समापन पर इसमें भाग लेने वालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से इस देश को एक नयी ओर ले जाने की कोशिश है, लोग जितना फिट रहेंगे उनके काम करने की क्षमता और भी बढ़ेगी और अंततः हमारा देश प्रगति के पथ पर बढ़ेगा।

 इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन से लेखाकार राज कुमार गौड़, आर टी ए इंस्पेक्टर जोगिन्द्र ढुल एवं अशोक भारद्वाज, राजकीय स्कूल से नरेंद्र शर्मा व कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित रहे। रैली के समापन पर सभी को रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई।

Advertisement