पेस्टिसाईड मैनिफेक्चर एसोसिएशन ने कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख 1 हज़ार रूपए की राशी भेंट की

साहिब पेस्टिसाईड कंपनी के संचालक डा. सुभाष खुराना ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिए 1 लाख 1 हजार रुपये, उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि पेस्टिसाईड मैनिफेक्चर एसोसिएशन हरियाणा प्रशासन के साथ करेंगे हरसंभव सहयोग।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो)  करनाल 6 अप्रैल, पेस्टिसाईड मैनिफेक्चर एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं साहिब पेस्टिसाईड कंपनी के संचालक डा. सुभाष खुराना ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में अपनी कंपनी की ओर से उपायुक्त निशांत कुमार यादव को 1 लाख 1 हजार रुपये का चैक भेंट किया। उन्होंने उपायुक्त को कहा कि इस सकंट की घड़ी में जिला प्रशासन आम आदमी को बेहतरीन सुविधा दे रहा है, इसकी चर्चा ना केवल करनाल में बल्कि पूरे हरियाणा में है।

साहिब पेस्टिसाईड के संचालक डा. खुराना ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय में पहुंचकर उपायुक्त को करनाल कोरोना रिलीफ फंड का चैक भेंट किया और कहा कि वह अपने रोजगार के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपने पैतृक गांव घरौंडा खंड के गांव चौरा व आसपास के गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क एम्बुलैंस सेवा चला रखी है। यह एम्बुलैंस गांव-गांव जाकर गरीब परिवारों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देती है।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई गरीब व्यक्ति जिसके पास ईलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है वह उनका समय-समय पर आर्थिक सहयोग करे ईलाज करवाते हैं। इतना ही नहीं चौरा व आसपास के गांव गरीब परिवारों को जरूरत के अनुसार समय-समय पर राशन मुहैया करवाते हैं और कोविड-19 महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए वह सहयोग कर रहे हैं और उनकी यह नीति परम्परागत है। उन्हें यह अपने पूर्वजों से सीखा है कि जरूरतमंद की सेवा दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है।

उन्होंने इस महामारी के दौरान लोगों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री के संदेश पर अमल करें। उन्होंने कहा कि साहिब पेस्टिसाईड के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों को सरकार के निर्देशानुसार वेतन देंगे और जो भी सुविधा उनकी ओर से बन पाएगी वह अपने कर्मचारियों को देंगे। यदि इस महामारी को भगाना है तो अपने घरों में ही रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह बीमारी किसी को छिपानी नहीं चाहिए बल्कि बाहर से कोई व्यक्ति आए तो इसकी सूचना भी जिला प्रशासन व पुलिस को देनी चाहिए ताकि यह बीमारी आगे ना बढ़े। उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वासन दिलाया कि पेस्टिसाईड मैनिफेक्चर एसोसिएशन हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रशासन के साथ है जो भी ड्यूटी प्रशासन द्वारा उनकी लगाई जाएगी उसको वह बखूबी निभाएंगे।

Advertisement