मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 सितंबर 2022 करनाल,  जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेक्ट टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहतास की अध्यक्षता में टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा कुल दो मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद की गई है। 

कल 5 सितंबर 2022 को टीम द्वारा आरोपी कपिल पुत्र जय सिंह वासी गांव बीड़ माजरी थाना इंद्री जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित कुंजपुरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना सिविल लाइन करनाल के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की  एक व एक्टिवा चोरी की एक, कुल दो वारदात व थाना शहर करनाल के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।

जिसके बाद आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा और बरामद की गई। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक का नशा करने का आदी है और स्मैक के नशा पूर्ति लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करने का आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के तीन मामले व एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement